MLAs Big Announcement : सरदार पटेल के नाम पर होगा रतलाम के ट्रांसपोर्टनगर का नाम, प्रतिमा भी लगेगी, आरडीए 15 दिन में जारी कर देगा टेंडर
MLAs Big Announcement : रतलाम में बनने वाले ट्रांसपोर्ट नगर का नामकरण लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर होगा।
कई वर्षों से पाटीदार समाज कर रहा था मांग, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिह ने भी अपनी सहमति
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम के सालाखेड़ी क्षेत्र में बनने वाले ट्रांसपोर्ट नगर का नामकरण लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर होगा। निर्माण रतलाम विकास प्राधिकरण करेगा। ट्रांसपोर्ट नगर में सरदार पटेल की प्रतिमा भी लगेगी। इस संबंध में प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्रसिंह स्वीकृति दे दी। आगामी 15 दिन में इसकी निविदाएं निकाली जाएंगी। इसके बाद ट्रांसपोर्ट नगर का काम शुरू हो जाएगा। यह घोषणा विधायक चेतन्य काश्यप ने (MLAs Big Announcement) की।
काश्यप को पाटीदार समाज संगठन ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम ट्रांसपोर्ट नगर का नामकरण करने की मांग का पत्र सौंपा था। इस अवसर पर ग्रामीण विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष21, कृषक आयोग पूर्व अध्यक्ष ईश्वरलाल पाटीदार, पाटीदार समाज संगठन के जिलाध्यक्ष जगदीश पाटीदार, जिला महामंत्री सुभाष पाटीदार, सरदार पटेल युवा संगठन के जिलाध्यक्ष राकेश पाटीदार, क्षेत्रीय पाटीदार समाज के अध्यक्ष ईश्वरलाल पाटीदार जावड़ा मौजूद रहे।
विधायक काश्यप ने कहा (MLAs Big Announcement) कि उनके लिए सौभाग्य की बात है कि सरदार पटेल जैसे महापुरुष की प्रतिमा स्थापना और ट्रांसपोर्ट नगर के नामकरण का कार्य उनके कार्यकाल में होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी पदग्रहण करते ही स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की स्थापना का संकल्प लिया था और उसे पूरा कर दिखाया।
सरदार पटेल पर केंद्रित फिल् का प्रदर्शन 15 दिसंबर को
विधायक काश्यप ने समाजजन से कहा (MLAs Big Announcement) कि सरदार पटेल पर केन्द्रित फिल्म का प्रदर्शन आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 15 दिसम्बर को किया जाना प्रस्तावित है। इस दौरान ट्रांसपोर्ट नगर के नामकरण और प्रतिमा स्थापना की शासकीय स्वीकृति भी मिलने की उम्मीद है। उन्होंने पूर्व में फिल्म प्रदर्शन के लिए 1 हजार सीडी बनवाकर चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन के माध्यम से वितरित करवाई थी। 170 मिनट की इस फिल्म में सरदार पटेल के विराट व्यक्तित्व एवं कृतित्व का पूरा चित्रण है। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोया था। उनसे पूरे देश की भावनाएं जुड़ी है। ग्रामीण विधायक और भाजपा जिला अध्यक्ष ने भी संबोधित किया। सरदार पटेल सर्व समाज के नेता थे। पटेल की प्रतिमा स्थापना एवं ट्रांसपोर्ट नगर का नामकरण रतलाम के लिए गर्व की बात है।
वर्षों से प्रयासरत थे पटेल के नाम और प्रतिमा स्थापना के लिए- पाटीदार
कृषक आयोग पूर्व अध्यक्ष ईश्वरलाल पाटीदार ने कहा कि समाजजन सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम और प्रतिमा स्थापना को लेकर वर्षोें से प्रयासरत रहे हैं। उन्होंने पूरे राष्ट्र को एक किया था। उनके नाम ट्रांसपोर्ट नगर होने एवं प्रतिमा स्थापना करने पर पाटीदार समाज सबका ऋणी रहेगा। पाटीदार समाज संगठन जिलाध्यक्ष जगदीश पाटीदार कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम की घोषणा कर विधायक काश्यप ने समाज ही नहीं, पूरे जिले का मान बढ़ाया है। युवा संगठन के जिलाध्यक्ष राकेश पाटीदार ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर समाजजन ने विधायक काश्यप का शॉल व श्रीफल भेंटकर अभिनंदन किया। संचालन जिला महामंत्री सुभाष पाटीदार ने किया।
आयोजन में ये थे मौजूद
भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष हरिराम शाह, भाजपा जिला महामंत्री निर्मल कटारिया, समाज के जमनालाल पाटीदार तितरी, समरथ पटेल (तितरी), राकेश पाटीदार (मऊ), राजेद्र पाटीदार, आशीष पाटीदार, एडवोकेट समरथ पाटीदार, सांवलिया पाटीदार (बाजनखेड़ा), शंकर पाटीदार (धराड़), कैलाश पटेल (भाटीबड़ोदिया), गिरधारी, प्रवीण पाटीदार, राहुल पाटीदार (लुनेरा), लालबहादुर पाटीदार, कैलाशचंद्र पाटीदार (धोंसवास), शंकरलाल धाड़वी (धामनोद), महेश पाटीदार (बदनारा), कैलाश पाटीदार बिलपांक, संजय पाटीदार एडवोकेट (करमदी), ओमप्रकाश पाटीदार, बद्रीलाल काग (सैलाना), अनिल पाटीदार (कुआंझागर), संजय पाटीदार, शंभुलाल पाटीदार (शंकरगढ़), राजेश पाटीदार (धोंसवास), मोहनलाल पाटीदार, किशोर पाटीदार (तहसील अध्यक्ष सैलाना), शिवनारायण पाटीदार, लक्ष्मीनारायण (वकील), सुरेश पाटीदार (सिमलावदा), भारती पाटीदार, चेतना पाटीदार, गोविंद पाटीदार (कुआझागर), शांतिलाल पाटीदार (धराड़), सुभाष पाटीदार, अमृत पटेल आदि।