दगाबाज़ दोस्त ! साथी को कॉल कर मिलने बुलाया और सुनसान इलाके में ले जाकर 53 हजार रुपए लूट लिए, 6 घंटे में 4 आरोपी पहुंच गए हवालात, 1 फरार

दोस्त को लूटने वाली गैंग के 4 आरोपियों को शिकायत होने के महज छह घंटे के भीतर रतलाम की स्टेशन रोड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना में शामिल एक आरोपी अभी फरार है।

दगाबाज़ दोस्त ! साथी को कॉल कर मिलने बुलाया और सुनसान इलाके में ले जाकर 53 हजार रुपए लूट लिए, 6 घंटे में 4 आरोपी पहुंच गए हवालात, 1 फरार
दोस्त को लूटने वाले आरोपियों के साथ पुलिस।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । दोस्त से 53 हजार रुपए लूटने के मामले में स्टेशन रोड पुलिस ने महज 6 घंटे के भीतर ही 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में शामिल एक आरोपी अभी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। लूटे गए सामान की बरामदगी के लिए पुलिस द्वारा न्यायालय से आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार 09 जनवरी 2025 को मनन पिता सीताराम राठौर (21) निवासी बलाई मोहल्ला  राणापुर जिला झाबुआ ने स्टेशन रोड थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मनन ने पुलिस को बताया था कि वह जावरा में लायसेंसी ठेकेदार नीलेश राठौर के ऑफिस में पर्ची चैक करने का कार्य करता है। वह 05 जनवरी 2025 को छुट्टी लेकर अपने घर राणापुर गया था। उसे वापस काम पर जावरा लौटना था इसके लिए वह बस में बैठकर रतलाम त्रिपोलिया गेट बस स्टैण्ड पहुंचा। इसी दौरान उसके दोस्त अचल जैन ने फोन कर उसे मिलने के लिए बोला। इसके बाद अचल उसे चाँदनी चौक पर सफेद स्कूटी से लेने पहुंचा। अचल मनन को स्कूटी पर बैठाकर शास्त्रीनगर गुरु तेग बहादुर स्कूल के पीछे होता हुआ शेरानीपुरा कब्रिस्तान सुनसान जगह पर लेकर गया। जहां अचल के दोस्त सोहेल पिता सईद खाँ निवासी रतलाम, अरहम पिता अखलाक खाँन निवासी रतलाम व साकिर पिता सहीद निवासी रतलाम भी वहाँ आ गए।

अन्य साथियों के साथ मिलकर की वारदात

अचल को पता था कि मनन के पास में 53 हजार रुपए रखे हैं। इसलिए आरोपी अचल व उसके साथियों ने मनन से रुपए छीनने के लिए मारपीट की। छीना-झपटी कर आरोपी मनन ने जैकेट में हाथ डालकर जैकेट मे रखे 53 हजार रुपए, गले में पहनी चाँदी की चैन तथा वोट कम्पंनी के इयर बड्स छीनकर फरार हो गए। मारपीट में मनन के गले तथा होठ पर चोट आई। इसके बाद मनन जैसे-तैसे रतलाम में रहने वाले अपने मामा लालचन्द्र पिता भीमाशंकर राठौर को घटना बताई और उनके साथ रिपोर्ट कराने थाने पहुंचा। मनन की शिकायत पर स्टेशन रोड पुलिस ने अपराध क्रमांक 16/2025 धारा 309(6) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था।

एक आरोपी की तलाश जारी 

आरोपियों की धरपकड़ के लिए स्टेशन रोड थाना प्रभारी निरीक्षक स्वराज डाबी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने संभावित ठिकानों पर दबिश देकर महज छह घंटे के भीतर लूट में शामिल 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ में अमन पिता मेहबूब खान निवासी रतलाम के भी लूट में शामिल होने की जानकारी दी जो कि अभी फरार है। पुलिस ने लूटे गए रुपए और सामान की बरामदगी के लिए न्यायालय में आरोपियों को पेश कर रिमांड पर लिया गया है। 

गिरफ्तार आरोपी

  • अचल पिता अनिल कुमार जैन (26), निवासी शास्त्री नगर, रतलाम।
  • सोहेल पिता सईद खाँ (20), निवासी मक्कुभाई की मल्टी, जयभारत नगर, रतलाम।
  • अरहम पिता अखलाक खाँन (23), निवासी मक्कुभाई की मल्टी, जयभारत नगर, रतलाम।
  • साकिर पिता सहीद खाँन (18), निवासी मरकस मस्जिद शैरानीपुरा, रतलाम। 

फरार आरोपी

  • अमन पिता मेहबूब खाँ, निवासी रतलाम। 

सराहनीय भूमिका

निरीक्षक स्वराज डाबी थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड के नेतृत्व में उप निरीक्षक जितेन्द्र कनेश, सहायक उप निरीक्षक दिनेश कणिक, कार्यभारित प्रधान आरक्षक मुकेश सिंह चौहान, आरक्षक लोकेन्द्र सोनी, नारायण धाकड़ की सराहनीय भूमिका रही।