रतलाम के शिवजी होटल में मिली इंदौर के व्यक्ति की लाश, अपनी ससुराल आया व्यक्ति तीन दिन से रुका था यहां
रतलाम के शिवजी होटल में इंदौर के व्यक्ति का शप संदिग्ध परिस्थिति में मिला। व्यक्ति रतलाम अपनी ससुराल आया था लेकिन होटल में रह रहा था। पुलिस जांच कर रही है।
होटल का कर्मचारी ऑर्डर लेने कमरे में पहुंचा तो अचेत पड़ा मिला व्यक्ति
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । इंदौर निवासी 55 वर्षीय एक व्यक्ति का शव यहां स्टेशन रोड स्थित शिवजी होटल में मिला। वह रतलाम अपनी ससुराल आया था और तीन दिन से होटल में रुका था। यहां उसकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। स्टेशन रोड पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार मृतक राजेश पिता श्यामलाल जोशी (55) निवासी इंदैर है। वह तीन दिन से शिवजी होटल में ठहरा हुआ था। होटल का एक कर्मचारी ऑर्डर लेने के लिए जब उसके कमरे में पहुंचा तो वहां राजेश को अचेत अवस्था में देखा। कर्मचारी ने तत्काल स्टेशन रोड थाने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर राजेश का शव पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि रतलाम में राजेश की ससुराल है। वह इसीलिए तीन दिन पूर्व यहां आया था लेकिन वह ससुराल के बजाय होटल में रुका था। फिलहाल उसके होटल में रुकने और मौत के कारण का पत नहीं चल सका है। पुलिस मृतक के परिजन से संपर्क कर जानकारी जुटा रही है।