रोड सेफ्टी मीटिंग : 8 लेन की सुरक्षा के लिए पुलिस को पेट्रोलिंग वाहन और नाइट ड्रोन कैमरे उपलब्ध करवाए NHAI- कलेक्टर बाथम

8 लेन एक्सप्रेस-वे सहित सभी सड़क मार्गों पर सुरक्षा को लेकर रोड सेफ्टी कमेटी की बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में हुआ। कलेक्टर ने NHAI और MPRDC सहित अन्य अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

रोड सेफ्टी मीटिंग : 8 लेन की सुरक्षा के लिए पुलिस को पेट्रोलिंग वाहन और नाइट ड्रोन कैमरे उपलब्ध करवाए NHAI- कलेक्टर बाथम
रोड सेफ्टी को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित करते कलेक्टर राजेश बाथम।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर होने वाली पत्थरबाजी की घटनाओं को लेकर प्रशासन और पुलिस ने संज्ञान में लिया है। कलेक्टर राजेश बाथम ने नेशनल हाईवे परियोजना के निर्देशक को निर्देश दिए हैं कि वह पुलिस को पेट्रोलिंग वाहन तथा नाइट ड्रोन उपलब्ध कराए। कलेक्टर ने एमपीआरडीसी को सड़कों के डिवाइडर पर अनावश्यक रूप से बनाए गए कट भी बंद करने के निर्देश दिए हैं।

रोड सेफ्टी कमेटी की बैठक कलेक्टर राजेश बाथम की अध्यक्षता में शुक्रवार को संपन्न हुई। कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित बैठक में एसपी अमित कुमार, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग अनुराग सिंह, नेशनल हाई-वे के परियोजना निर्देशक संदीप पाटीदार, जिला परिवहन अधिकारी दीपक माझी, ट्रैफिक डीएसपी अनिल राय आदि उपस्थित रहे। बैठक में पिछली बैठक के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा की गई तथा जिले में यातायात सुरक्षा, संचालन संधारण के संबंध में कई निर्णय लिए गए।

पथराव वाले स्थानों पर पुलिस पेट्रोलिंग होगी 

जिले से गुजर रहे एक्सप्रेस-वे पर सुचारू संचालन तथा सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा के दौरान कलेक्टर राजेश बाथम द्वारा नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के परियोजना निर्देशक को निर्देशित किया गया कि पुलिस पेट्रोलिंग के लिए वाहन उपलब्ध करवाए। उन्होंने नाइट ड्रोन कैमरे भी पुलिस को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि एक्सप्रेस-वे पर जिन स्थलों से पथराव होता है वहां विशेष रूप से पुलिस पेट्रोलिंग की जाएगी। मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम की सड़कों पर यातायात के चिह्न तथा स्पीड लिमिट कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। उक्त सड़कों पर अनाधिकृत रूप से बनाए गए मीडियन कट बंद करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए।

ब्लैक स्पॉट से हटाएं अतिक्रमण

जिले के सातरुंडा सहित अन्य ब्लैक स्पॉट पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए भी निर्देश दिए गए। जावरा में मंदसौर की ओर से आने वाले ट्रैफिक को उज्जैन जाने के दौरान रास्ते में ढाबे तथा अन्य अतिक्रमण विजिबिलिटी में बाधा बनते हैं, उक्त अतिक्रमण हटाने और जिले के बड़ावदा में सड़क पर रंबल स्ट्रिप बनाने के निर्देश दिए गए।

ई-रिक्शा पंजीयन का होगा संधारण

पुलिस की जानकारी के अनुसार जिले के चिह्नित स्थलों पर सड़क सुरक्षा संबंधी उपाय एवं मरम्मत आदि करने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए। बैठक में निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने शहर में पार्किंग स्थल चिह्नित करने की जानकारी दी। शहर में ई-रिक्शा पंजीयन संधारण का कार्य डीएसपी ट्रैफिक द्वारा किया जाएगा।