Action Against Smuggling : 16 क्विंटल डोडाचूरा और 40 ग्राम ब्राउन शुगर सहित 2 तस्कर गिरफ्तार, रतलाम की पिपलौदा और कालूखेड़ा पुलिस ने की कार्रवाई
रतलाम की कालूखेड़ा और पिपलौदा पुलिस ने डोडाचूरा और ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले की पिपलौदा और कालूखेड़ा पुलिस को मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों की धरपकड़ में सफलता मिली है। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। एक के पास से 16 क्विंटल डोडाचूरा और एक के पास से 40 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई है। दोनों ही मादक पदार्थों की कुल कीमत 32 लाख 80 हजार रुपए आंकी गई है। आरोपियों के पास से बोलेरो, मोबाइल फोन, मोटरसाइकल के साथ ही 30 हजार रुपए भी जब्त हुए हैं। दोनों मामलों में एनडीपीएस एक्ट की धारा में केस दर्ज किए गए हैं।
जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी रोकने को लेकर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के नेतृत्व कार्रवाई जारी है। इसमें लगातार सफलता मिल रही है। पिपलौदा पुलिस ने 16 क्विंटल डोडाचूरा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसी तरह कालूखेड़ा पुलिस ने राजस्थान से मोटरसाइकल पर राजस्थान से ब्राउन शुगर के साथ आ रहे एक तस्कर को धर दबोचा।
डोडाचूरा पकड़ने में निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान, उप निरीक्षक कुलदीप देथलिया, लोकेन्द्रसिंह डावर, कचरूलाल दायमा, सहायक उप निरीक्षक सीताराम तेनीवार, प्रधान आरक्षक घनश्याम नागर, दिनेश राठौर, चन्दरसिंह शक्तावत, सुरेन्द्रसिंह कछावा, आऱक्षक अनिल पाटीदार, चैनराम पाटीदार, राकेश पाटीदार, सांवरिया पाटीदार, आशीष शर्मा, दिनेश भार्गव, दिनेश गुर्जर, कमलेश बुनकर, विष्णुसिंह, हरिओम देवड़ा, शैलेन्द्रसिंह, पवन जाट, संजय डामोर, सैनिक मोहनसिंह, लोकेश, श्यामबाबू, हिम्मतसिंह, रायसिंह देवड़ा, कन्हैयालाल, रतनलाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इसी तरह ब्राउन शुगर और तस्कर को पकड़ने में कालूखेड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष चौरसिया, प्रधान आरक्षक 874 अशोक पाण्डेय, देवीलाल गुर्जर, आरक्षक रोहित दसोरिया, प्रीतम चावला, सांवरिया पाटीदार, हर्षदीप, जितेन्द्र माली, अनिल जाट, अनिल रावत, राहुल पाटीदार (सायबर सेल) का सहयोग रहा।
ग्राम अंगेठी से डोडाचूरा सहित एक गिरफ्तार, दो फरार, बोलेरो और मोबाइल फोन जब्त
जावरा एसडीओपी शक्तिसिंह चौहान के मार्गदर्शन में पिपलौदा थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान की टीम ने मुखबिर की सूचना पर तस्कर मुजफ्फर उर्फ जफर पिता मोहम्मद खां मेव, निवासी हसनपालिया को ग्राम अंगेठी में 16 क्विंटल डोडाचूरा के साथ गिरफ्तार किया। डोडाचूरा बोलेरो वाहन में ले जाया जा रहा था। आरोपी के पास से 30 हजार रुपए एवं एक मोबाइल भी जब्त किया गया है। मामले में आरोपी लालसिंह पिता रुपसिंह, निवासी रीछा पडुनी (देवल्दी के पास), थाना अरनोद (राजस्थान) एवं अज्ञात वाहन चालक फरार है। तीनों के विरुद्ध पिपलौदा थाने पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15, 29 में केस दर्ज किया गया है।
राजस्थान से ब्राउन शुगर लेकर आ रहा था रतलाम, कालूखेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मो के मागर्दशन में कालूखेड़ा थाना प्रभारी संतोष चौरसिया और उनकी टीम सर्चिंग कर रही है। टीम ने मुखबिर की सूचना पर राजस्थान तरफ से ब्राउन शुगर लेकर आ रहे आरोपी लियाकत पिता लाल खान पठान (25) निवासी ग्राम नौगांवा, थाना अरनोद, जिला प्रतापगढ़ (राजस्थान) को गिरफ्तार किया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से पुलिस को 40 ग्राम ब्राउन शुगर मिली। मादक पदार्थ की कीमत करीब 80 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी लियाकत खान पठान के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 में प्रकरण दर्ज कर ब्राउन शुगर औ मोटर साइकिल जब्त की है। आरोपी से मादक पदार्थ देने वाले व्यक्ति और उसकी डिलीवरी लेने वाले वाले व्यक्ति के बारे में पूछताछ की जा रही है।