जिला अभिभाषक संघ की अनूठी पहला ! सिविल जज की परीक्षा के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ, 100 से अधिक अभिभाषकों ने दर्ज कराए नाम
रतलाम अभिभाषक संघ द्वारा अभिभाषक परिवार की प्रतिभाओं को निखारने के लिए सिविल जज की परीक्षा का निःशुल्क प्रशिक्षण शुरू किया है।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम जिला अभिभाषक संघ द्वारा सिविल जज परीक्षा के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ किया गया है। शिविर का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीना आशापुरे के मुख्य आतिथ्य, स्टेट बार के सदस्य जय हार्डिया के विशिष्ट आतिथ्य, कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश रामजी गुप्ता, विशेष न्यायाधीश रुग्नाथ सिंह चुंडावत के विशेष आतिथ्य में हुआ। अध्यक्षता अभिभाषक संघ के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने की।
अध्यक्ष शर्मा ने बताया कि यह शिविर सिविल जज की परीक्षा देने वाले परिक्षार्थियों के लिए पूर्णत: नि:शुल्क रहेगा। इसका मुख्य उद्देश्य अभिभाषक परिवार की प्रतिभाओं को निखारना एवं उन्हें न्यायिक सेवा के लिए तैयार करना है। शिविर में 100 से अधिक अभिभाषकों ने अपने नाम दर्ज कराएं है। आयोजन के लिए मुख्य भूमिका निभाने वाले एडवोकेट रोहित शर्मा एवं सम्पूर्ण कार्यकारिणी को धन्यवाद दिया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीना आशापुरे सहित सम्पूर्ण न्यायिक परिवार का हृदय से आभार व्यक्त किया गया।
रतलाम अभिभाषक संघ की अनूठी पहल- आशापुरे
मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आशापुरे ने कहा कि यह शिविर एक अनूठी पहल है। इससे न्यायिक जगत को कुशल प्रतिभावान जज मिलेंगे। आज रतलाम न्यायालय में ऐसे जज मौजूद हैं जिनसे प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सदस्यों को उत्कृष्ट ज्ञान प्राप्त होगा।
संपूर्ण प्रदेश में रतलाम जिला अभिभाषक संघ पहला संघ- हार्डिया
विशिष्ट अतिथि जय हार्डिया ने कहा कि सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में रतलाम जिला अभिभाषक संघ पहला ऐसा संघ है जो अभिभाषकों के लिए ऐसे उत्कृष्ट कार्यशाला को आयोजित कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्य को करने के लिए अभिभाषक संघ अध्यक्ष राकेश शर्मा एवं सम्पूर्ण कार्यकारिणी बधाई की पात्र है। उन्होंने तुलनात्मक न्यू मेजर एक्ट पॉकेट बुक्स भी नए अभिभाषकों को वितरित की।
परीक्षा की प्रवेश प्रक्रिया और पाठ्यक्रम की जानकारी
न्यायिक मजिस्ट्रेट अरुण सिंह ठाकुर एवं अतुल श्रीवास्तव ने सिविल जज परीक्षा में प्रवेश एवं पाठ्यक्रम सम्बंधी महत्त्वपूर्ण जानकारी प्ररदान की। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष राकेश शर्मा, सह सचिव वीरेन्द्र कुलकर्णी, कोषाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह पंवार, पुस्तकालय सचिव सुनीता वासनवाल सहित पूरी कार्यकारिणी ने किया। संचालन अभिभाषक संघ सचिव चेतन केलवा ने किया। आभार प्रदर्शन कार्यकारिणी सदस्य दिव्या शर्मा ने किया। बड़ी संख्या में अभिभाषकगण मौजूद रहे।