किसान की बेटी का एक्शन ! कलेक्टर मिशा सिंह ने खाद गोदाम में पकड़ी गड़बड़ी, प्रभारी पर ठोक दिया 10 हजार रुपए से अधिक जुर्माना
रतलाम जिले के एक खाद गोदाम पर स्टॉक में गड़बड़ी मिलने पर कलेक्टर मिशा सिंह ने गोदाम प्रभारी 10 हजार 400 रुपए जुर्माना ठोका। राशि सरकारी बैंक खाते में जमा कराई गई है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । किसान की बेटी कलेक्टर मिशा सिंह आजमन के साथ ही किसानों को लेकर काफी संजीदा हैं। खाद वितरण में कोताही न हो इसलिए शुक्रवार को खुद ही बिरियाखेड़ी स्थित खाद गोदाम पर धावा बोल दिया। जांच की तो यहां स्टॉक कम निकला। इसके लिए लिए गोदाम प्रभारी को जिम्मेदार ठहराते हुए 10 हजार 400 रुपए जुर्माना भी ठोंक दिया।

जिला विपणन अधिकारी यशवर्धन सिंह ने बताया कि कलेक्टर मिशा सिंह ने विपणन संघ के बिरियाखेड़ी स्थित खाद गोदाम का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों से चर्चा की और किसानों को खाद वितरण प्रक्रिया का अवलोकन कर खाद के स्टॉक की जांच की गई। ऑनलाईन पत्रक / पॉस की पर्ची से मिलान किया गया तो उसमें अंतर पाया गया। कलेक्टर ने इस अंतर की जांच के लिए जिला विपणन अधिकारी को खाद वितरण समाप्ति बाद मिलान करने के निर्देश दिए।
स्टॉक में खाद के 8 बैग कम मिले
जिला विपणन अधिकारी ने स्टॉक का मिलान किया तो टीएसपी खाद के 8 बैग कम मिले। गोदाम प्रभारी से जवाब-तलब किया गया लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। नतीजतन गोदाम प्रभारी पर जुर्माना लगाते हुए स्टॉक में पाए गए अंतर के हिसाब से टीएसपी 8 बैग की राशि 10 हजार 400 गोदाम जमा करने के निर्देश दिए। प्रशासन ने गोदाम प्रभारी से उक्त राशि वसूल कर उसे शासकीय बैंक खाते में जमा कराया गया है।
कलेक्टर ने खाद वितरण की समीक्षा की

बता दें कि कलेक्टर सिंह ने गुरुवार को ही रबी सीजन में किसानों को आवश्यकतानुसार उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए उपलब्धता एवं वितरण की समीक्षा की थी। उन्होंने किसानों को आवश्यक्तानुसार उर्वरक का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे और स्टॉक की मॉनिटरिंग के लिए भी कहा था।
📌 हमें गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें |
