गुंडों-सटोरियों पर प्रहार लगातार : पोल्ट्री फार्म के संचालक जुआरी युवक के मकान पर चला प्रशासन का बुलडोजर
प्रशासन व पुलिस की गुंडे-बदमाशों और अनैतिक कार्य करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई जारी है। इसके तहत एक सटोरिये के मकान को बुलडोजर पर ढहा दिया गया।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । गुंडों और सटोरियों के विरुद्ध जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की कार्रवाई सतत जारी है। इनके रसूख पर लगभग रोज प्रहाल हो रहा है। मंगलवार को एक जुहारी और पोल्ट्री फार्म के संचालक के घर बुलडोजर चल गया।
जिला प्रशासन और पुलिस ने मंगलवार को ग्राम सनावदा में ब्रिज के पास पोल्ट्री फार्म संचालित करने वाले जुआरी इसरार हाजी पिता हारुन निवासी शेरानीपुरा के मकान को बुलडोजर की मदद से ढहा दिया। पुलिस व प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार गत 3 सितंबर को सालाखेड़ी पुलिस ने इस पोल्ट्री फार्म के पास के मकान में एक दर्जन लोगों के जुआं खेलने की जानकारी मिली थी। कार्रवाई के दौरान पुलिस सिर्फ तीन आरोपियों को ही गिरफ्त कर पाई थी। बाकी जुआरी भागने में सफल हो गए थे। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 11 बाइक जब्त की थी। फरार 6 आरोपियों को पुलिस ने दूसरे दिन 4 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया था। सभी पर जुआं एक्ट की धाराओं में केस दर्ज है।
ये हुए थे गिरफ्तार
इमरान पिता अनवर खान (32) निवासी कोटडडा, फैजान पिता सलीम खान निवासी खातीपुरा गिरफ्तार हुए थे। इन्होंने पूछताछ के दौरान राजा पिता सईद खान निवासी शेरानीपुरा, लियाकत पिता मुश्ताक अली निवासी ओझाखाली, मोहम्मद इस्माइल पिता बशीर खान शेरानी निवासी खातीपुरा, मुकेश पिता ओंकारलाल पाटीदार निवासी ग्राम रांकोदा, जफर पिता जहूरअली सैयद निवासी शेरानीपुरा, सलीम पिता रशीद खान निवासी शेरानीपुरा के नाम बताए थे।
बिना अनुमति बना रखा था मकान, इसलिए तोड़ दिया
रतलाम जनपद पंचायत के अनुसार आरोपी इसरार द्वारा सनावदा ग्राम पंचायत की सीमा के अंतर्गत ब्रिज से लगे पोल्ट्री फार्म के पास अवैध रूप से मकान बना लिया था। इसके लिए ग्राम पंचायत से किसी तरह की कोई अनुमति नहीं ली गई थी। जब संबंधित से मकान से जुड़े दस्तावेजों के बारे में पूछताछ की गई तो वह कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवा सका। इससे उक्त अवैध मकान को ढहाया गया।