रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के 100 लोगों ने भाजपा छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ली, जिला अध्यक्ष पटेल ने किया स्वागत

रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के भाजपा व विधायक से नाराज़ 100 लोगों ने भाजपा छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ली।

रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के 100 लोगों ने भाजपा छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ली, जिला अध्यक्ष पटेल ने किया स्वागत
कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैलाश पटेल भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम ग्रामीण विधानसभा में भाजपा कार्यकर्ताओं का पार्टी से मोह भंग होने का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। मुंदड़ी ब्लॉक के लालगुवाड़ी गांव के 100 से अधिक कार्यकर्ताओं ने भाजपा छोड़ कर कांग्रेस की सदस्यता लें ली। 

रतलाम ग्रामीण विधानसभा में मुन्दडी ब्लॉक में लालगुवाड़ी पंचायत में जनआक्रोश यात्रा की तैयारी को लेकर कांग्रेस की मण्डलम स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक जिला अध्यक्ष कैलाश पटेल की उपस्थिति में हुई। इस दौरान कांग्रेस की रीति-नीतियों से प्रभावित होकर बाबूलाल गुर्जर, विक्रम पटेल, सुन्दरलाल, राहुल, मुकेश, प्रकाश डामर सहित लगभग 100 कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

दुपट्टे और प्रतीक चिह्न से किया स्वागत 

सभी का कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस का दुपट्टा ओढ़ाकर और प्रतीक चिह्न लगाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश पटेल, राजेश दवे, दिनेश शर्मा, संजय चौधरी, लक्ष्मी देवी खराड़ी, रमेश भाभर, ब्रजेश चौधरी, दिलीप कुमावत, दशरथ भाभर, मुल्कराज व्यास, मनोज पटेल, किशन सिंघाड़, थाव भूरिया, प्रेम सिंह गामड़, भेरूलाल गामड़, ईश्वर भाभर, सुरेश पारगी, शान्तिलाल पारगी आदि उपस्थित थे।