सीएम शिवराज सिंह चौहान का जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय से वादा- 'क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं रखी जाएगी'

जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भोपाल में उनके निवास पर मिला। प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र के लिए आवश्यक सुविधाओं का मांग-पत्र भी सौंपा। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने देने के लिए आश्वस्त किया।

सीएम शिवराज सिंह चौहान का जावरा विधायक डॉ.  राजेंद्र पांडेय से वादा- 'क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं रखी जाएगी'
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा करते जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय एवं जावरा से पहुंचे प्रतिनिधिमंडल के सदस्य।
एसीएन टाइम्स @ जावरा / भोपाल । प्रदेश शासन ने सर्वहारा वर्ग के विकास को प्राथमिकता दी है। क्षेत्र के विकास में कोई कसर नही रखी जाएगी। यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय के साथ जावरा विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल से चर्चा करते हुए कही।

विधायक डॉ. पांडेय व पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री चौहान का शाल-श्रीफल से सम्मान करते हुए क्षेत्र में विकास हेतु कुछ बिंदुओं का निवेदन किया। इनमें प्रमुख रूप से जावरा नगर में पेयजल समस्या के निराकरण हेतु डेम निर्माण, जावरा नगर में ओपन खेल व इंडोर खेल स्टेडियम निर्माण, पिपलौदा व जावरा में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था आईटीआई प्रारम्भ करने, पिपलौदा शासकीय महाविद्यालय के भवन निर्माण, पिपलौदा में नवीन पेयजल टंकी, नवीन विश्राम गृह भवन निर्माण, उप पंजीयक कार्यालय प्रारम्भ करना शामिल है।
इसके अलावा पिपलौदा में खेल स्टेडियम, मचून डेम निर्माण की स्वीकृति, राकोदा-रियावन-मावता सड़क एवं भीमाखेड़ी से रियावन सड़क मार्ग की स्वीकृति, मनकामनेश्वर मिंडा जी,नन्दावता व सुजापुर पर्यटन स्थलों को सुविधा सम्पन्न करने की स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया। इस पर मुख्यमंत्री चौहान ने जन आवश्यकता के कार्यों को प्राथमिकता से स्वीकृति देने हेतु आश्वस्त किया।

ये शामिल रहे प्रतिनिधिमंडल में

जावरा विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि मंडल में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष महेश सोनी, नगर अध्यक्ष पवन सोनी, पिछड़ा मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष नंदकिशोर महावर, पूर्व महामंत्री प्रमोद रावल, महामंत्री राजेश शर्मा, सोनू यादव, पिपलौदा मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह गुडरखेड़ा, महामंत्री दिनेश पाटीदार, नगर अध्यक्ष मुकेश मोगरा, युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रफुल्ल जैन, वरिष्ठ नेता नारायण धनगर उपस्थित रहे।