3 जनवरी से स्कूलों में होगा 15 से 18 वर्ष के किशोरों का वैक्सीनेशन, 31 दिसंबर को जिले के 17 जगह लगेंगे कोविड से बचाव के टीके
15 से 18 साल तक की उम्र के किशोरों के वैक्सीनेशन की तैयारी शुरू हो गई है। वैक्सीनेशन 3 जनवरी को होगा। इसके लिए टास्क फोर्स की बैठक हुई जिसमें कलेक्टर ने जरूरी निर्देश दिए।
जिला टास्क फोर्स की बैठक में कलेक्टर ने दिए कार्ययोजना बनाकर 15 से 18 साल तक के किशोरों के वैक्सीनेशन के निर्देश
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले में 15 से 18 वर्ष के किशोरों का 3 जनवरी से वैक्सीनेशन होगा। इसके लिए कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग और अधिकारियों की बैठक ली। इसमें उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को कार्ययोजना बनाकर बच्चों का वैक्सीनेशन करने के निर्देश दिए। 31 दिसंबर को जिले के 17 सेंटरों पर 1500 लोगों का रुटीन वैक्सीनेशन किया जाएगा।
जिले के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गुरुवार को जिला टास्क फोर्स कीक बैठक हुई। इसमें 15 से 18 वर्ष की आयु के किशोरों का कोविड वैक्सीनेशन किए जाने के संबंध में चर्चा की गई। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को कार्य योजना बनाकर सभी लक्षित आयु वर्ग के विद्यार्थियों का कोविड वैक्सीनेशन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूली विद्यार्थियों के टीकाकरण के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्व से सुनिश्चित की जाएं तथा सभी विकासखंडों में एक साथ वैक्सीनेशन किया जाए। रतलाम जिले के शाला त्यागी अथवा स्कूल छोड़ने वाले किशोरों को भी शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित किया जाए।
1 जनवरी 2004 से 1 जनवरी 2007 के बीच जन्मे किशोरों को लगेगा टीका
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर नानावरे ने बताया कि 1 जनवरी 2004 से 1 जनवरी 2007 के मध्य जन्म लेने वाले किशोरों का उनके स्कूलों में टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए स्कूल में टीकाकरण कक्ष, पंजीयन कक्ष तथा निगरानी कक्ष की आवश्यकता होगी।
हर तरह के सहयोग का दिलाया भरोसा
जिला शिक्षा अधिकारी के. सी. शर्मा ने बताया कि शिक्षा विभाग के माध्यम से कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी प्रकार का सहयोग प्रदान किया जाएगा। जिले के स्कूलों में अध्ययनरत लक्षित आयु वर्ग के विद्यार्थियों की संख्या संबंधी सूची विभाग के अधिकारियों को उपलब्ध करा दी जाएगी। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि टीकाकरण वाले दिन विद्यार्थियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत रहनी चाहिए। इसकी पूर्व सूचना विद्यार्थियों को दी जाए ताकि सभी बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जा सके। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील ने टीकाकरण संबंधी निर्देशों की जानकारी प्रदान की।
ये रहे बैठक में उपस्थित
बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जमुना भिड़े, एडीएम एम. एल. आर्य, नगर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया, सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर, महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा, पॉलिटेक्निक कॉलेज, नवोदय विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य एवं समाजसेवी गोविंद काकानी, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौदू रहे।