नेकी करो - इनाम पाओ ! सड़क दुर्घटना के पीड़ित की सहायता करने वाले को मिलेगा 5 हजार रुपए का पुरस्कार

सरकार की गुड सेमेरिटन योजना के तहत अब आप सड़क हादसे में घायल की मदद कर 5 हजार रुपए का पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं। रतलाम पुलिस ने इसके व्यापक प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है।

नेकी करो - इनाम पाओ ! सड़क दुर्घटना के पीड़ित की सहायता करने वाले को मिलेगा 5 हजार रुपए का पुरस्कार
सड़क हादसे में घायल व्यक्ति मदद करने वालों को 5 हजार रुपए के पुरस्कार की योजना के होल्डिंग और फ्लैक्स रतलाम में लगाए जा रहे हैं।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । अब आप ‘नेकी कर दरिया में डाल’ वाली कहावत भूल जाइए। अब आपकी नेकी आपको पुरस्कार भी दिलवाएगी वह भी पुलिस विभाग से। जी, सही पढ़ा आपने। अब सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने वाले को पुरस्कृत किया जाएगा। ऐसे ‘नेक व्यक्ति’ 5 हजार रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

एसपी अमित कुमार एवं एएसपी राकेश खाखा के मार्गदर्शन में रविवार को यातायात डीएसपी अनिल कुमार राय के निर्देशन यातायात पुलिस ने गुड सेमेरिटन योजना के प्रभावी कार्यान्वयन पर अमल शुरू किया है। इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ित / घायल व्यक्ति को मदद कर एम्बुलेंस द्वारा तत्काल अस्पताल पहुंचाने वाले नेक व्यक्ति को 5 हजार रुपए के नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार की राशि 5000 रुपए होगी जो नकद प्रदान की जाएगी।

होर्डिंग व फ्लैक्स से कर रहे प्रचार

इस योजना के प्रचार प्रसार के लिए पुलिस द्वारा शहर के विभिन्न चौराहों पर जागरुकता अभियान चलाया जाकर आमजन को सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ित / घायल व्यक्ति की मदद करने हेतु जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही शहर के प्रमुख स्थानों, नमकीन कलस्टर करमदी रोड, सालाखेड़ी बायपास, कृषि मंडी के मेन गेट, महाराजा सज्जन सिंह स्टेच्यू चौराहा, गर्ल्स कॉलेज तिराहा, बंजली तिराहा, इप्का लैबोरेट्री के सामने, पंचेड़ फंटा एवं एसपी कार्यालय पर योजना से संबंधित होर्डिंग / फ्लैक्स लगाए गए हैं।