दर्दनाक हादसा : मजदूरों से भरा वाहन 60 फीट गहरी खाई में गिरा, तीन लोगों की मौत, कई घायल

रतलाम में शनिवार सुबह एक वाहन खाई में गिर पड़ा। इससमें सवार 3 मजदूरों की मौत हो गई जबकि करीब 22 लोगों को चोट आईं।

दर्दनाक हादसा : मजदूरों से भरा वाहन 60 फीट गहरी खाई में गिरा, तीन लोगों की मौत, कई घायल
वाहन खाई में गिरने का पता चलने पर एएसपी खाखा व अन्य।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले के धोलावड़ के पास मजदूरों से भरा एक लोडिंग वाहन खाई में जा गिरा। चढ़ाई के दौरान वाहन रिवर्स होने से हादसा हुआ। इसमें 2 महिला और 1 पुरुष की मौत हो गई जबकि करीब 22 लोग घायल हुए।

जानकारी के अनुसार रावटी थानान्तर्गत धोलावड़ के पास खेड़ीखुर्द पंचायत के मजदूर लोडिंग वाहन में सवार होकर मजदूरी के लिए रतलाम जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में एक चढ़ाई वाले क्षेत्र में वाहन करीब 60 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इससे वाहन में सवार मजदूरों में चीख-पुकार मच गई। चीखें सुनकर राहगीर वहीं रुक गए। जानकारी मिलने पर आसपास के गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए और लोगों को बचाने के प्रयास में जुट गए। उन्होंने पुलिस और प्रशासन को भी इसकी जानकारी दी। ग्रामीणों ने लोगों को खाई से बाहर निकाला। सूचना मिलने पर एएसपी राकेश खाखा अमले के साथ घटनास्थल पहुंचे और घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया। हादसे के बाद से वाहन चालक फरार है।

तीन की मौत, डेढ़ दर्जन से अधिक घायल

हादसे में दो महिला और एक पुरुष की मौत हुई। मरने वालों में लीलाबाई पति गौतम, नानीबाई पति बिजली मीणा निवासी जुनवानिया तथा अजय पिता सुखराम खराड़ी निवासी हल्दूपाड़ा गांव हैं। हादसे में करीब 22 लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों का रावटी के सरकारी अस्पताल और रतलाम के जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। प्रशासन ने मृतकों के परिजन को अंत्येष्टि के लिए सहायता राशि प्रदान की जा रही है। संबल योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता भी दी जाएगी।