एडमिशन अलर्ट ! खेल परिसर बाजना में प्रवेश का पहला चरण 26 से 28 जून तक, पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रावास में 30 जून तक कर सकते हैं आवेदन

अगर आपको पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रावास में एडमिशन लेना है तो आवेदन कर सकते हैं। इसकी आखिरी तारीख 30 जून, 2023 नियत है। वहीं खेल परिसर बाजना में प्रवेश लेने के लिए 26 से 28 जून तक संपर्क कर सकते हैं।

एडमिशन अलर्ट ! खेल परिसर बाजना में प्रवेश का पहला चरण 26 से 28 जून तक, पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रावास में 30 जून तक कर सकते हैं आवेदन
एडमिशन शुरू।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम आप जिले के बाजना स्थित खेल परिसर में प्रवेश लेने के इच्छुक हैं तो तैयार हो जाइए। पहले चरण की प्रवेश प्रक्रिया 26 से 28 जून तक चलेगी। इसी तरह यदि आप पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रावास में प्रवेश लेना चाहते हैं तो 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं। छात्रावास में पिछड़ा वर्ग के अलावा अल्पसंख्यक समुदाय से 10 प्रतिशत सीटें भरी जाना हैं।

जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत संचालित खेल परिसर बाजना में नवीन एवं नवीनीकरण विद्यार्थियों के प्रवेश की प्रक्रिया का प्रथम चरण 26 से 28 जून तक खेल परिसर बाजना मैदान पर होगा। जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त रंजना सिंह एवं प्राचार्य मोतीलाल डोडियार ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया के प्रथम चरण के अंतर्गत नवीन एवं नवीनीकरण के लिए छात्र उक्त दिनांक को प्रातः 10.30 से 5.00 बजे के मध्य अपने संपूर्ण दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर प्रवेश प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं ।

उन्होंने बताया कि प्रवेश के लिए रतलाम जिले की विभिन्न तहसीलों एवं अन्य जिलों के खिलाड़ी विद्यार्थी भी उपस्थित हो सकते हैं। प्रवेश प्रक्रिया में किसी भी जिले का कोई प्रतिबंध नहीं है किंतु विद्यार्थी को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक होगा। प्रवेश के लिए 11 से 14 वर्ष के विद्यार्थी को मिनी वर्ग, 14 से 16 वर्ष के विद्यार्थी को जूनियर वर्ग एवं 16 से 18 वर्ष के विद्यार्थी को सीनियर वर्ग में प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश के लिए उपस्थित होने वाले विद्यार्थी का चयन आयु, वजन, ऊंचाई, शारीरिक दक्षता एवं परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि उक्त क्रीड़ा परिसर पूर्णतः आवासीय है। यहां पर शासन द्वारा प्रदत्त समस्त सुविधाएं विद्यार्थियों को प्रदान की जाती हैं। प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के इच्छुक विद्यार्थी अपने संपूर्ण शैक्षणिक एवं अन्य दस्तावेज जैसे अंकसूची, आधार, समग्र आईडी, मूलनिवासी, आय प्रमाण-पत्र एवं अन्य दस्तावेजों, पासपोर्ट साइज के फोटो के साथ खेल परिसर बाजना में उक्त दिनांक में उपस्थित हो सकते हैं।

छात्रावास में प्रवेश की यह रहेगी प्रक्रिया 

म.प्र. पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अन्तर्गत पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रावास में सत्र 2023-24 के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जून नियत की गई है। पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रावास में पिछड़ा वर्ग समुदाय के साथ ही 10 प्रतिशत अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाना है। सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण ने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी आवश्यक दस्तावेज आय, जाति, मूलनिवासी, आधार कार्ड, अंतिम परीक्षा परिणाम की छायाप्रति, वर्तमान सत्र में प्रवेशित महाविद्यालय से प्राप्त एडमिशन की रसीद की प्रति इत्यादि निर्धारित आवेदन-पत्र के साथ संलग्न कर प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन कार्यालय कलेक्टर पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण, पुराना कलेक्टोरेट परिसर प्रथम तल पर प्रस्तुत करना होंगे। 

छात्रावास में प्रवेश संबंधी जानकारी के लिए इनसे करें संपर्क

आवेदन संबंधी जानकारी के लिए 07412-220303 तथा बालक छात्रावास अधीक्षक भूपेन्द्रसिंह सोनगरा से मो. नं. 9826724840 पर तथा कन्या छात्रावास अधीक्षिका प्रेमलता वर्मा से मो. नं. 9589700163 पर सम्पर्क किया जा सकता है।