बेशर्म स्कूल प्रबंधन ! बच्ची के यौन शोषण के बाद भी खुल गया साई श्री एकेडमी स्कूल, परिजन ने कर दिया हंगामा, प्रशासन ने कर दिया सील, पहले भी हो चुकी है घटना...
साई श्री एकेडमी में 5 साल की बच्ची के यौन शोषण के बाद भी स्कूल खोलने पर आक्रोशित परिजन ने प्रबंधन के विरुद्ध जमकर हंगामा किया। प्रशासन ने स्कूल सील कर दिया है। स्कूल में ऐसी ही घटना पूर्व में होने और सरकारी जमीन पर अतिक्रमण की बात भी सामने आई है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । बच्चों के लिए असुरक्षित शहर का स्कूल साई श्री एकेडमी का प्रबंधन इतना बेशर्म है कि 5 साल की बच्ची के यौन शोषण पर भी कोई पश्चाताप नहीं। प्रबंधन ने सोमवार को अभिभावकों को भरोसे में लिए बिना ही स्कूल खोल दिया। इससे पीड़िता के परिजन और अभिभावक भड़क गए और हंगामा कर दिया। लोगों का आक्रोश देख संचालक राकेश देसाई और प्रिंसिपल श्वेता विंचुरकर सहित अन्य को पीछे के रास्ते से भागना पड़ा।
रतलाम शहर के 80 फीट रोड स्थित साई श्री एकेडमी सोमवार को खुलते ही यौन उत्पीड़न का शिकार बच्ची के परिजन और अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने संचालक राकेश देसाई, प्रिंसिपल श्वेता विंचुरकर, जिला प्रशासन और पुलिस के विरुद्ध जमकर नारे लगाए। हंगामा बढ़ते देख स्कूल संचालक और प्रिंसिपल सहित सारा स्टाफ पीछे के रास्ते से भाग खड़े हुए। इधर, हंगामे की जानकारी मिलते ही अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, एएसपी राकेश खाखा, मौके पर पहुंचे और आक्रोशत लोगों से चर्चा की।
राकेश देसाई (संचालक- साई श्री एकेडमी और साई श्री इंटरनेशनल एकेडमी)
लोगों ने मांग की कि जब तक स्कूल प्रबंधन एक-एक अभिभावक से बात नहीं कर ले और भविष्य में किसी भी बच्चे के साथ ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने का वादा नहीं करे तब तक स्कूल नहीं खुलने देना चाहिए। इस पर प्रशासन ने स्कूल सील कर दिया। शहर एसडीएम अनिल भाना, सीएसपी अभिनव वारंगे, दीनदयाल नगर थाना प्रभारी रवीन्द्र दंडोतिया, औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी वीडी जोशी, सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र रघुवंशी सहित पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया था।
इस घटना के कारण भड़के अभिभावक
गौरतलब है कि साई श्री एकेडमी की एक 5 वर्षीय छात्रा के साथ यहीं के एक छात्र बाल अपचारी द्वारा यौन उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है। उसके साथ यौन उत्पीड़न स्कूल के दूसरी मंजिल पर एक कमरे में हुआ। जिसकी पुष्टि परिजन और पुलिस की मौजूदगी में खुद बच्ची ने इशारे से की थी। उसने आरोपी बाल अपचारी को भी पहचान लिया था।
घटना के बाद हो रही थी तकलीफ
यौन उत्पीड़न के बाद से बच्ची को काफी बुखार था। उसका प्राइवेट पार्ट भी जख्मी था जिससे उसे लघु शंका में भी तकलीफ हो रही थी। इसका 27 सितंबर की रात तब पचा चला जब बच्ची लघु शंका के लिए सुविधाघर जाने को उठी लेकिन लघु शंका नहीं होने पर उसने अपनी मौसी को बताया के उसके प्राइवेट पार्ट में जलन हो रही है। यह बात उन्होंने बच्ची की मां को बताई। दोनों ने बच्ची का प्राइवेट पार्ट देखा जो असामान्य था। तभी उनकी मौसी ने तीन पूर्व का घटनाक्रम बताया कि जब वे बच्ची को स्कूल से लेकर लौट रहीं थी तब उसकी टी-शर्ट के बटन खुले थे। उसका शरीर लाल था और तेज बुखार भी था।
बाल सुधार गृह भेज चुके हैं बाल अपचारी को
परिजन ने मामले की शिकायत औद्योगिक क्षेत्र पुलिस से की। पुलिस जांच में घटना की पुष्टि हो गई और बच्ची ने आरोपी बाल अपचारी की शिनाख्त के साथ वह कमरा भी बताया जिसमें उसके साथ दुराचार हुआ था। पुलिस द्वारा भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 65(2), 75, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 6,7 और 8 में प्रकरण दर्ज कर बाल अपचारी को बाल सुधार गृह भेज दिया है।
पहले भी हो चुकी है घटना !
सूत्रों की माने से साई श्री एकेडमी में स्टूडेंट के शोषण की एक घटना पहले भी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि घटना को स्कूल के किसी शिक्षक ने अंजाम दिया था। इस मामले में तब दबा दिया गया था। परिजन ने भी बदनामी के डर से घटना का जिक्र कभी किसी से नहीं किया लेकिन हालिया घटना के बाद दबी जुबान में पूर्व की घटना के बारे में भी सुनने को मिला।
अतिक्रमण की बात भी आई सामने
साई श्री एकेडमी प्रबंधन पर आरोप लग रहे हैं कि उसके द्वारा स्कूल परिसर के आसपास की सरकारी जमीन पर भी कब्जा कर लिया गया है। ऐसा ही कब्जा करने का आरोप प्रबंधन द्वारा गंगासागर कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर स्थित साई श्री इंटरनेशनल के नाम से संचालित स्कूल के लिए भी किया गया है। यहां स्कूल के खेल मैदान जिस जगह पर बनाया गया है वह नजूल की बताई जा रही है और पास में बहने वाले नाले को भी इसी मैदान के नीचे दबा दिया गया है। गंगासागर कॉलोनी के रहवासी पूर्व में स्कूल प्रबंधन की ज्यादतियों और होने वाली समस्या के बारे में पहले भी शिकायत कर चुके हैं लेकिन अब तक कोई सुधार नहीं हुआ।