रतलाम मालवा ही नहीं देश और दुनिया का प्रख्यात औद्योगिक क्षेत्र बनेगा, पीएम की घोषणा से मिला बल- चेतन्य काश्यप
भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप ने रविवार को करमदी और शिवनगर में आयोजित नुक्कड़सभा में विकास को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
 
                                    करमदी और शिव नगर में हुई नुक्कड़ सभा
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । भाजपा प्रत्याशी विधायक चेतन्य काश्यप ने शहर के वार्ड क्रमांक 1 शिव नगर और विधानसभा के करमदी क्षेत्र में नुक्कड़ सभी ली। सभा में क्षेत्र के रहवासियों सहित पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा काश्यप का स्वागत किया गया। नुक्कड़ सभा को सुनने के लिए बड़ी संख्या में क्षेत्र के रहवासी उपस्थित रहे। संबोधित करते हुए काश्यप ने कहा कि रतलाम को महानगर बनाने के लिए मेगा इंडस्ट्रियल पार्क बनवा कर विकास कार्य करवाना है। पीएम ने घोषणा की है कि एटलेटन एक्सप्रेस वे आने के बाद रतलाम मालवा ही नहीं देश और दुनिया का प्रख्यात औद्योगिक क्षेत्र बनेगा।

विधायक काश्यप ने करमदी में कहा कि रतलाम विधानसभा का यह क्षेत्र नगर निगम का नहीं होने के बाद भी इसका विकास नगरीय क्षेत्र की तर्ज पर हो रहा है। नमकीन कलस्टर का निर्माण यहां हुआ है। यहां 100 के करीब उद्योग लगेंगे तो 4000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। करमदी क्षेत्र से गुजरने वाला रिंग रोड भी तैयार हो रहा है। क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाई तक ले जाने का कार्य किया जा रहा है। रतलाम से यहां आने का सिंगल रोड अब फोरलेन में बदल रहा है। पहले रोड गांव के भीतर से जा रहा था लेकिन मकानों को नुकसान न हो उसका ध्यान रखा गया। इसी रोड के प्रस्ताव में क्षेत्र की पुलिया जो बारिश में पानी चढ़ने से आवागमन में बाधक बनती थी, उसका भी निर्माण सुनिश्चित किया है। करमदी से मांगरोल तक की सड़क का निर्माण प्राथमिकता से कराया है। नगर के बीच राम मंदिर निर्माण के लिए देवस्थान को प्रस्ताव भेजा था, जो कोरोना काल में अटकने के बाद उसका रिवाइज स्टीमेट भी बनकर जा चुका है।
अल्कोहल प्लांट की भूमि पर नया औद्योगिक क्षेत्र बन रहा है
काश्यप ने शिव नगर क्षेत्र की सभा में कहा कि आपके पास में ही अल्कोहल प्लांट की भूमि पर नया औद्योगिक क्षेत्र बन रहा है। अगले छह माह में उद्योग लगना शुरू हो जाएंगे। करीब 100 उद्योग यहां आएंगे। इससे आपको और आपके बच्चों को यही रोजगार के अवसर मिलेंगे। करीब 5 हजार श्रमिकों को रोजगार मिलेगा और आपके बच्चों का भविष्य बनेगा। नगर को महानगर बनाने के लिए कई योजनाएं चल रही है। प्रधानमंत्री आवास के मकान बनवाए है। यदि कोई रह गया होगा तो उसे लाड़ली बहना योजना से लाभ दिलवाएंगे। सभा को महापौर प्रहलाद पटेल एवं विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल ने भी संबोधित किया।

ये सभी रहे उपस्थित
करमदी में सभा के दौरान विधानसभा सह संयोजक प्रेम उपाध्याय, मंडल महामंत्री हेमंत राहोरी, पीरूलाल सोवणचा, नंदकिशोर पंवार, राजेंद्र राव, विनोद पाटीदार, लक्ष्मीनारायण पाटीदार, जितेंद्र पाटीदार, ईश्वर चौहान, शिव नगर में मंडल अध्यक्ष विनोद यादव, पार्षद भगतसिंह भदौरिया, वार्ड संयोजक भरत तंवर आदि मंचासीन रहे।







 
        
    
    
    
    
        
 
                         Niraj Kumar Shukla
                                    Niraj Kumar Shukla                                 📌 हमें गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें |
       📌 हमें गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें |
         
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
            
 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            