भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप का नारायण पहलवान परिवार ने किया स्वागत, भाजपा नेता महेंद्र कोठारी एवं परिवार ने दी जीत की अग्रिम शुभकामनाएं
रतलाम शहर विधानसभा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप का जनसंपर्क के दौरान नारायण पहलवान के परिवार और पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी के अनुज भाजपा नेता महेंद्र कोठारी व उनके परिवार ने स्वागत कर शुभकामनाएं दी।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । भाजपा शहर विधानसभा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप का जनसंपर्क मंगलवार शाम वार्ड क्रमांक 14 एवं 33 में हुआ। जनसंपर्क जब आमलिया भेरू पहुंचा तो यहां नारायण पहलवान परिवार द्वारा काश्यप का आत्मीय स्वागत-अभिनंदन किया गया। इसके पश्चात काटजू नगर में भाजपा नेता महेंद्र कोठारी के निवास पर कोठारी परिवार ने स्वागत-सत्कार कर जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी। जनसंपर्क के दौरान विभिन्न स्थानों पर सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक संगठनों और परिवारों में काश्यप के स्वागत-अभिनंदन के लिए होड़ नजर आई।
जनसंपर्क की शुरुआत रतलाम हॉस्पिटल के पास मल्टी से हुई। यहां बगीचे के सामने से, अजय तिवारी के घर की गली, गुरु तेग बहादुर स्कूल के सामने से, एसबीआई बैंक, शास्त्री नगर मेन रोड, पावर हाऊस रोड, रिलायंस पेट्रोल पंप से हनुमान मंदिर, पत्रकार कॉलोनी, राजस्व कॉलोनी, ब्रिज के नीचे से काटजू नगर मुख्य मार्ग, सरस्वती शिशु मंदिर, शिव मंदिर बगीचे से जैन कन्या स्कूल, वेद व्यास कॉलोनी मेन रोड होते हुए सूरज हॉल पर हुआ।
ये रहे उपस्थित
विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, सह संयोजक प्रेम उपाध्याय, पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल मौर्य, पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, जनसंपर्क प्रभारी प्रहलाद राठौड़, जिला उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, बलवंत भाटी, कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, जिला मंत्री सोना शर्मा, नेहा मेहर, जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिता कटारिया, महिला मोर्चा जिला महामंत्री अनिता पाहूजा, जिला सह मीडिया प्रभारी नीलेश बाफना, मंडल अध्यक्ष आदित्य डागा, विनोद यादव, मंडल महामंत्री राकेश परमार, भूपेंद्र कावडिया, मुकेश जैन, सरोज चौधरी, संतोष कोल्मबेकर, रवि जैन, पार्षद भगतसिंह भदौरिया, रामू डाबी, बलराम भट्ट, प्रीति कसेरा, राखी व्यास, रवि सोनी, नीलेश राव, गोवर्धन धारवा, निखिल बोरीवाल, ओमप्रकाश बोरीवाल, हरिकिशन, श्रीकांत डोसी, आशीष डांगी सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।