झोपड़ी से निकल कर ‘हवा में उड़ने वाले’ BAP विधायक कमलेश्वर डोडियार के विरुद्ध FIR दर्ज, मेडिकल स्टोर संचालक से 1 करोड़ रुपए मांगने का है आरोप
रतलाम जिले के सैलाना थाने में BAP नेता निर्दलीय विधायक कमलेश्वर विधायक के विरुद्ध मेडिकल स्टोर संचालक से 1 करोड़ रुपए मांगने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । सैलाना विधानसभा के विधायक कमलेश्वर डोडियार पर सैलाना थाने में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। BAP विधायक डोडियार पर बाजना के मेडिकल स्टोर संचालक के एक करोड़ रुपए की मांगने और रुपए नहीं देने पर धमकाने का आरोप है। पुलिस ने उनके प्रतिनिधि दशरथ डिंडोर को भी आरोपी बनाया है।
कांग्रेस और भाजपा की लड़ाई में सैलाना विधानसभा क्षेत्र के विधायक चुने गए BAP के एक मात्र विधायक कमलेश्वर डोडियार का विवादों से पीछा नहीं छूट रहा है। सुर्खियों में बने रहने के लिए वे कुछ भी करने को तैयार हैं। पिछले दिनों उनके द्वारा बाजना के मेडिकल स्टोर संचालक तपन रॉय ने एक वीडियो वायरल कर आरोप लगाया था कि विधायक डोडियार ने उनके एक करोड़ रुपए की मांग की है। रॉय ने इसकी इसकी शिकायत एसपी को की थी। शिकायत की जांच के बाद सैलाना थाने में विधायक डोडियार और उनके प्रतिनिधि दशरथ डिंडोर के विरुद्ध भादंवि की धारा 323, 294, 506, 327, 284 तथा 34 में प्रकरण दर्ज किया है।
यह शिकायत की थी मेडिकल स्टोर संचालक ने
तपन राय द्वारा की गई शिकायत में बताया गया था कि गत 19 फरवरी को सैलाना से BAP के विधायक ने उन्हें अपने निवास पर बुलाया था। वहां उन्होंने एक करोड़ रुपए की मांग की। डराया धमकाया भी। विधायक ने कहा था कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वे (रॉय) बाजना में नहीं रह पाएंगे। इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें विधायक डोडियार रॉय के मेडिकल स्टोर पर करीब तीन घंटे बैठे रहे थे। यह भी बताया गया था कि डोडियार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को रॉय के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करने के लिए भी कहा था।
विधायक डोडियार ने दी थी यह सफाई
विधायक कमलेश डोडियार ने एक करोड़ रुपए मांगने के आरोप को निऱाधार बताता हुए मीडिया में दिए बयान में मेडिकल स्टोर संचालक रॉय को ही कठघरे में खड़ा कर दिया था। डोडियार का आरोप है कि रॉय मेडिकल स्टोर की आड़ में अनाधिकृत रूप से क्लीनिक का संचालन करते हैं। डोडियार की मानें तो रॉय उनके पास 20 लाख रुपए लेकर आए थे और उनके सभी धंधे चलने देने में मदद करने की बात कही थी। तब उन्होंने रॉय से कहा था कि वे अपने क्षेत्र में किसी भी स्थिति में गलत काम नहीं होने देंगे।
पहले से भी दर्ज हैं कई मामले
गौरतलब है कि विधायक बनने से पहले से भी कमलेश्वर डोडियार के विरुद्ध विभिन्न थानों में कई प्रकरण विचाराधीन हैं। इनमें ज्यादती और शिक्षक को धमकाने जैसे मामले शामिल हैं। कुछ समय पूर्व सैलाना विधानसभा क्षेत्र के कुछ आदिवासी छात्रावासों में भी निरीक्षण के दौरान छात्राओं के सुविधाघर में घुसने जैसी शिकायतें भी आई थीं।
झोपड़ी, बाइक और कार के बाद हवा में उड़ने की चाह
बता दें कि कमलेश्वर झोपड़ी वाले विधायक के रूप में सुर्खियां बटोर रहे हैं। वे रतलाम से भोपाल तक बाइक से सफर करने और नई कार लेने के कारण भी चर्चा में आए थे। हाल ही में उन्होंने हेलीकॉप्टर खरीद कर हवा में उड़ने की भी इच्छा जताई है।