रतलाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई : सायबर फ्रॉड में संलिप्त 4500 मोबाइल नंबरों को करवाया ब्लॉक, धोखाधड़ी से हड़पी राशि फ्रीज करवाने का भी हो रहा प्रयास

रतलाम पुलिस ने सायबर अपराध में उपयोग होने वाले 4500 मोबाइल नंबरों की पहचान कर उन्हें ब्लॉक करवाने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।

रतलाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई : सायबर फ्रॉड में संलिप्त 4500 मोबाइल नंबरों को करवाया ब्लॉक, धोखाधड़ी से हड़पी राशि फ्रीज करवाने का भी हो रहा प्रयास
रतलाम पुलिस ने ब्लॉक कराए 4500 मोबाइल फोन नंबर ताकि किसी के साथ न हो सके दोखाधड़ी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । एसपी अमित कुमार की संवेदनशीलता सायबर फ्रॉड रोकने की दिशा में भी सतत् नजर आ रही है। ऐसे अपराधों में संलिप्त 4500 मोबाइल फोन नंबरों को रतलाम पुलिस ने ब्लॉक करवा दिया है। इतना ही नहीं, सायबर अपराधियों द्वारा छल से हड़पी गई राशि को फ्रीज कराने की दिशा में भी काम हो रहा है।

 एसपी अमित कुमार द्वारा सायबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत पीड़ितों को त्वरित सहायता उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से सायबर हेल्पलाइन नंबर 7049127420 जारी किया गया है। इस हेल्पलाइन पर या सायबर सेल में प्राप्त होने वाली शिकायतों पर एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से पंजीकृत कर फ्रॉडेन्ट अमाउंट को फ्रीज करवाने की कार्यवाही भी की जा रही है। चूंकि सायबर फ्रॉडस्टर धोखाधड़ी करने के लिए फर्जी बैंक खाते एवं फर्जी मोबाइल फोन नंबरों का उपयोग करते हैं। ये सिम अलग-अलग राज्यों से लोगों को लालच देकर या फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खरीदी जाती है तथा इन्हें सायबर फ्रॉड करने वाले हॉटस्पॉट पर फ़्राउडस्टर द्वारा उपयोग में लाई जाती है।

इन नंबरों का उपयोग नहीं कर पाएंगे धोखेबाज

रतलाम पुलिस द्वारा ऐसे मोबाइल फोन नंबरों की पहचान कर ब्लॉक करवाने की कार्रवाई की जा रही है। ऐसे 4500 से अधिक मोबाइल नंबर सायबर फ्रॉड से संबंधित गतिविधियों में संलिप्त पाए गए हैं। इन सभी नंबरों को चिह्नित कर सायबर सेल के माध्यम से ब्लॉक करवाए गया। इससे अब इन मोबाइल नंबरों का फ्रॉडेस्टर द्वारा उपयोग नहीं किया जा सकेगा।

इनकी उल्लेखनीय भूमिका

सायबर फ्रॉड के लिए उपयोग होने वाले मोबाइल फोन नंबरों को ब्लॉक कराने में रतलाम पुलिस की साइबर सेल निरंतर काम कर रही है। अब तक जिन साढ़े चार हजार मोबाइल नंबरों को ब्लॉक कराने में सायबर सेल प्रभारी उप नरीक्षक राजा तिवारी, प्रधान आरक्षक मनमोहन सिंह, हिम्मत सिंह, आरक्षक राहुल पाटीदार की सराहनीय भूमिका रही है।