बड़ी खबर : रतलाम से ISIS से जुड़ा युवक गिरफ्तार, पुलिस ने रांची NIA को सौंपा, NIA द्वारा गिरफ्तार फहजान अंसारी से पूछताछ में हुआ खुलासा, देखें वीडियो...
रतलाम पुलिस और एनआईए ने देशद्रोही गतिविधि में लिप्त होने की आशंका पर एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का आईएसआईएस से संबंध बताया जा रहा है।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम पुलिस ने एनआईए से मिली जानकारी के आधार पर जिले के आलोट थाना क्षेत्र के खजूरी देवड़ा गांव से देशद्रोह के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक का कनेक्शन आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) से जुड़े पाए गए हैं। पुलिस ने आरोपी युवक को एनआईए को सौंप दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एनआईए रांची द्वारा अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त फहजान अंसारी नमक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। उससे पूछताछ करने पर रतलाम जिले के एक व्यक्ति से सोशल मीडिया के माध्यम से कनेक्शन मिलने का पता चला। एनआईए ने रतलाम पुलिस से संपर्क किया गया। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने एएसपी राकेश कुमार खाखा के मार्गदर्शन में एनआईए, एटीएस और आलोट थाना की संयुक्त टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए गुरुवार सुबह आलोट थाना क्षेत्र के ग्राम खजूरी देवड़ा में दबिश दी। यहां से एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम राहुल पिता बाबूलाल सेन (23) है। उसके पास से कई सिम कार्ड, आईएसआईएस का झंडा और एक चाकू जब्त हुआ है। उसके पास से एक मोबाइल नंबर मिला संदिग्ध मिला है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी की ट्रांसिट रिमांड लेने में मदद कर विधिवत एनआईए की टीम के सुपुर्द किया गया।
इनकी सराहनीय भूमिका रही
एनआईए के निरीक्षक अभिषेक, आलोट थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार, उप निरीक्षक जोरावर सिंह, एएसआई अशोक चौहान, आरक्षक अंकित काला, महेंद्र सिंह, शुभम भाटी, अनीता जाटव, एनआईए के उप निरीक्षक शिशुपाल सिंह, एएसआई शिवकुमार द्विवेदी, आरक्षक सीताराम तांडेकर की उल्लेखनीय भूमिका रही।