जिला स्तरीय सब जूनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में बालक वर्ग में बोधि इंटरनेशनल व बालिका में नोबल इंटरनेशनल एकेडमी की टीम बनी विजेता

जिला स्तरीय सब जूनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का आयोजन। रतलाम जिला सॉफ्टबॉल संघ एवं आयुष्मान स्पोर्ट्स अकादमी ने किया आयोजन। बोधि इंटरनेशनल स्कूल और नोबल इंटरनेशनल एकेडमी की टीमें विजेता बनीं।

जिला स्तरीय सब जूनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में बालक वर्ग में बोधि इंटरनेशनल व बालिका में नोबल इंटरनेशनल एकेडमी की टीम बनी विजेता
बोधि स्कूल में आयोजित स्पर्धा के दौरान शील्ड खिलाड़ियों को शील्ड प्रदान करती अतिथि।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिला स्तरीय सब जूनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय बोधि इंटरनेशनल स्कूल में किया गया। आयोजन रतलाम जिला सॉफ्टबॉल संघ एवं आयुष्मान स्पोर्ट्स अकादमी के तत्वाधान में हुआ। इसमें बालक वर्ग में बोधि इंटरनेशनल स्कूल और बालिका वर्ग में नोबल इंटरनेशनल एकेडमी की टीमें विजेता रहीं।

प्रतियोगिता में बोधि इंटरनेशनल स्कूल में बोधि इंटरनेशनल स्कूल, नोबल इंटरनेशनल एकेडमी, जैन पब्लिक स्कूल, रतलाम पब्लिक स्कूल, पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल, सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल, श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी सहित अन्य संस्थाओं के 120 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इसमें बालक वर्ग में प्रथम स्थान बोधि इंटरनेशनल स्कूल, द्वितीय स्थान जैन पब्लिक स्कूल और तृतीय नोबल इंटरनेशनल एकेडमी रही। बालिका वर्ग में प्रथम स्थान नोबल इंटरनेशनल एकेडमी एवं द्वितीय बोधि इंटरनेशनल स्कूल रहा।

इन्होंने वितरित किए पुरस्कार

स्पर्धा के बाद समापन समारोह हुआ। मुख्य अतिथि बोधि इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्य डॉली चौहान थीं। प्राचार्य चौहान ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर उन्होंने सभी बच्चों को आशीर्वचन प्रदान कर हमेशा खेल भावना के साथ ही खेलने का आह्वान किया।

7 व 8 मई को होगी राज्य स्तरीय स्पर्धा

प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका कोच निमित शर्मा, रेणुका डोडिया, यशस्वी राव, बबलू सिसौदिया ने निभाई। अकादमी के अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह ठाकुर और विरेंद्र गुर्जर ने बताया प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी 7 व 8 मई को होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रतलाम जिले का प्रिनिधित्व करेंगे।