बड़ी खबर ! बरात घर के दरवाजे पर पहुंचते ही दुल्हन ने पी लिया जहर, हालत गंभीर, शादी किए बिना ही दूल्हे और बाराती को लौटना पड़ा
मप्र के रतलाम जिले में एक दुल्हन ने अपनी बरात आते ही जहर पी लिया। युवती की हालत नाजुक है। अभी जहर पीने का कारण पता नहीं चला है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिला के रावटी थाना क्षेत्र के एक गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब दुल्हन बनी एक युवती ने जहर पी लिया। नतीजतन उससे विवाह करने आए दूल्हे और बरात को बैरंग लौटना पड़ा। युवती के परिजन की मानें तो शादी उसकी सहमति से ही तय हुई थी। फिर भी युवती ने जहर क्यों पी लिया, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार रावटी थाना क्षेत्र की एक 20 वर्षीय युवती की शादी उसके परिजन ने पांच माह पहले एक युवक से तय की थी। दोनों की शादी 25 जनवरी 2026 को नियत थी। तय कार्यक्रम के अनुसार 25 जनवरी को सुबह 10 बजे दूल्हा और बराती वाहनों से युवती के घर पहुंचे। दूल्हे और बरात को देखने के लिए युवती और परिजन बाहर पहुंचे। इसके बाद परिजन दूह्ले और बरात का स्वागत करने लगे। इसी बीच मौका पाकर युवती वहां से चली गई और सुविधाघर में जाकर जहर पी लिया।
एक खबर ऐसी भी
View this post on Instagram
मेडिकल कॉलेज रैफर किया, परिजन निजी अस्पताल ले गए
जहर पीने से उसे उल्टियां होने लगीं और जी घबराने लगा तो वह सुविधाकर से बाहर निकली और अपनी मां को बताया कि उसने जहर पी लिया। यह सुनते ही मां सहित परिजन अवाक् रह गए। परिजन उसे लेकर तत्काल रावटी के अस्पताल पहुंचे जहां से उसे डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय शासकीय मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया। हालांक परिजन उसे मेडिकल कॉलेज के बजाय एक निजा अस्पताल ले गए। उपचार शुरू किया गया। इलाज कर रहे डॉ. नमन शाह के मुताबिक युवती ने कीटनाशक पिया है जिससे उसकी हालत गंभीर है। उसका आईसीयू में उपचार जारी है।
सहमति से शादी, फिर क्यों पी लिया जहर ?
युवती के पिता कमल का कहना है कि बेटी की सहमति से ही उसकी शादी तय की गई थी। इससे वह काफी कुश थी। इतना ही नहीं शादी के कपड़ों और अन्य सामान की खरीदारी भी खुद उसने ही की थी। कमल के अनुसार जब मां के पूछने पर उसने यूं ही जहर पी लेने की बात कही है।
पुलिस ने शुरू की जांच, दर्ज नहीं हो सके बयान
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कीटनाशक पीने से हालत नाजुक होने और अचेत होने से युवती के बयान पुलिस दर्ज नहीं कर सकी। युवती के होश में आने पर पुलिस उसके बयान दर्ज करेगी। इसके बाद ही स्पष्ट होगा कि उसने जहर क्यों पिया।
📌 हमें गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें |
