स्मरण जननायक का ! ‘मालवा के गांधी’ डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय ‘बाबूजी’ की जयंती पर शासकीय मेडिकल कॉलेज में हुए आयोजन, महाविद्यालय परिवार व भाजपा ने मनाई जयंती

मालवा के गांधी डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय की जयंती मंगलवार को रतलाम में मनाई गई। इस मौके पर डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय चिकित्सा महाविद्यालय में उनके कार्यों का स्मरण भी किया गया।

स्मरण जननायक का ! ‘मालवा के गांधी’ डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय ‘बाबूजी’ की जयंती पर शासकीय मेडिकल कॉलेज में हुए आयोजन, महाविद्यालय परिवार व भाजपा ने मनाई जयंती
मालवा के गांधी डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते चिकित्सा महाविद्यालय परिवार के सदस्य एवं भाजपा कार्यकर्ता।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मालवा के गांधी के रूप में विख्यात पूर्व वरिष्ठ सांसद स्व. डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय की जन्मजयंती शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय रतलाम परिवार एवं भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मनाई। उन्होंने महाविद्यालय में स्थापित डॉ. पांडेय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर विचार व्यक्त किए।

उल्लेखनीय है कि आठ बार मन्दसौर-नीमच-जावरा संसदीय क्षेत्र से प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व म.प्र. भाजपा अध्यक्ष रहे डॉ. पांडेय ने संगठन को सशक्त बनाने के लिए जनसंघ के समय से कार्य किया। कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले जावरा व मन्दसौर क्षेत्र में भाजपा की जड़ों को मजबूती से जमाने की शुरुआत की। इसके फलस्वरूप पूरे मालवा क्षेत्र में आज भाजपा सफलता के झंडे गाड़ रही है। डॉ. पांडेय की स्मृति में ही चिकित्सा महाविद्यालय का नाम डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय चिकित्सा महाविद्यालय रखा गया। ऐसे जननायक के जयंती पर महाविद्यालय सह चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. प्रदीप मिश्रा ने माल्यार्पण कर डॉ. पांडेय के कार्यों का स्मरण किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अस्पताल प्रबंधक डॉ. अंकित शर्मा, मैट्रन सिस्टर वर्षा मसीह, विकास पाटीदार, मयंक पांडेय सहित अधिकारी-कर्मचारी स्टाफ उपस्थित रहे।

भाजपा ने भी मनाई जयंती

क्षेत्र में सादगी के कारण मालवा के गांधी के रूप विख्यात डॉ. पांडेय की जन्म जयंती भाजपा ने भी मनाई। पार्टी द्वारा चिकित्सा महाविद्यालय में आयोजित माल्यार्पण कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा के वार्ड संयोजक असीम व्यास ने डॉ. पांडेय के कार्यों का स्मरण किया। इस अवसर भाजपा के अनिल कटारिया (पूर्व जिला संयोजक आईटी सेल), पारस कसेरा (पूर्व उपसंयोजक), सचिन पांडेय, बहादुर सिंह, तूफान सिंह, राधेश्याम मईड़ा, असलम खान, सलमान खान सहित कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।