धर्म – संस्कृति : श्री जयन्तसेन धाम मंदिर पर चेतन्य काश्यप परिवार ने चढ़ाई ध्वजा, 10वीं वर्षगांठ पर हुआ धार्मिक आयोजन
मंत्री चेतन्य काश्यप के परिवार द्वारा जयंतसेन धाम मंदिर पर 10वीं वर्षगांठ पर ध्वजा चढ़ाई गई।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । श्री जयन्तसेन धाम चेतन्य काश्यप जैन श्वेतांबर तीर्थ पेढ़ी पर काश्यप परिवार द्वारा निर्मित जयंतसेन धाम मंदिर पर नवम् ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया। इसमें सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप परिवार ने साध्वीश्री शाश्वत प्रियाश्रीजी आदि ठाणा की निश्रा में श्री मुनिसुव्रत स्वामी जिनालय श्री राजेन्द्रसूरि गुरु मंदिर की दसवीं वर्षगांठ पर ध्वजा चढ़ाई।
इस अवसर पर परिवार से मंत्री चेतन्य काश्यप की दादी तेजकुंवर काश्यप, नीता काश्यप, डॉ. मनोरमा चौधरी, शैलेन्द्र मानावत, भावना मानावत, सिद्धार्थ-पूर्वी काश्यप, श्रवण काश्यप, समीक्षा एवं सारांश काश्यप उपस्थित रहे। पूजन प्रवीण बरबोटा ने पढ़ाई।
आयोजन में श्री संघ अध्यक्ष सुशील छाजेड़, सचिव राजकमल दुग्गड़, कोषाध्यक्ष राजेंद्र खाबिया, चातुर्मास समिति अध्यक्ष संजय कोचर, सचिव अभिषेक खाबिया, विपिन भंडारी, नरेंद्र घोचा, नरेंद्र छाजेड़, अभय सकलेचा, अभय बरबोटा, शांतिलाल मालक, राजेंद्र सुराणा, अनुज छाजेड़, निर्मल लुनिया, मुकेश जैन, चंद्रकांत मांडोत, निर्मल मेहता, नरेंद्र मेहता, रीतेश वोरा, प्रद्युम मजावदिया, सिद्धार्थ जैन, निर्मल कटारिया, मयंक शाह, संजय गंग, सुनील गाँधी, कांतिलाल दुग्गड़, नीलेश लोढ़ा, जीवन मुरार सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।