खेल चेतना मेले से आई बच्चों में खेलों के प्रति जागरूकता, युवाओं में क्रिकेट का रुझान देखकर आयोजित किया क्रिकेट महोत्सव- विधायक चेतन्य काश्यप

विधायक चेतन्य काश्यप क्रिकेट महोत्सव 2023 में 8वें दिन विधायक काश्यप खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करने पहुंचे। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं भी दीं।

खेल चेतना मेले से आई बच्चों में खेलों के प्रति जागरूकता, युवाओं में क्रिकेट का रुझान देखकर आयोजित किया क्रिकेट महोत्सव- विधायक चेतन्य काश्यप
विधायक चेतन्य काश्यप क्रिकेट महोत्सव 2023 के 8वें दिन आईटीआई मैदान पर खिलाड़ियों को संबोधित करते विधायक चेतन्य काश्यप।

चेतन्य काश्यप विधायक क्रिकेट महोत्सव 2023: आईटीआई खेल मैदान पहुंचे विधायक काश्यप ने टीमों से परिचय प्राप्त किया

एसीएन टाइम्स @ रतलाम  विधायक क्रिकेट महोत्सव 2023 के आठवे दिन आईटीआई ग्राउंड पर आयोजित मैच में विधायक चेतन्य काश्यप पहुंचे। काश्यप ने यहां दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया। दोनों ही टीम के खिलाड़ियों द्वारा विधायक काश्यप का स्वागत किया गया। इस दौरान महापौर प्रहलाद पटेल, समिति सदस्य अनुज शर्मा, नrलेश पटेल, एमआईसी सदस्य पप्पू पुरोहित, पवन सोमानी, मनोज शर्मा, प्रिंस बना, विवेक शर्मा, धर्मेंद्र देवड़ा, प्रकाश बंसीवाल मौजूद रहे।

विधायक काश्यप ने इस मौके पर कहा कि खेल चेतना मेला के माध्यम से बच्चों में विभिन्न खेलों की जागृति लाने का प्रयास किया है, लेकिन वर्तमान में दुनिया में क्रिकेट महत्वपूर्ण स्थान बना चुका है। युवाओं का क्रिकेट की तरफ रूझान बढ़ा है। उसी परिकल्पना में हमने इसका आयोजन किया। मुझे खुशी है कि रतलाम की 208 टीमों ने इसमें भाग लिया और लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। आगामी दिनों में रात्रिकालीन मैच की शुरुआत होने जा रही है। 

चर्चा का विषय बना विधायक क्रिकेट महोत्सव

महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा कि रतलाम शहर में पिछले कुछ दिनों से विधायक क्रिकेट महोत्सव चर्चा का विषय बना हुआ है। विधायक बीते 25 वर्षों से चेतना खेल मेले का आयोजन कर रहे हैं। उनके मन में आया कि देश में क्रिकेट का माहौल है तो उनके द्वारा युवाओं के लिए क्रिकेट महोत्सव आयोजित किया है। समिति सदस्य ने कहा कि आठ दिन से नेहरू स्टेडियम और आईटीआई खेल मैदान में क्रिकेट का महाकुंभ चल रहा है। इसमें रतलाम शहर के सभी वार्डों की टीमों द्वारा सहभागिता की जा रही है।

आठवें दिन 17 में हुए प्रतियोगिता के दौरान 

चेतन्य काश्यप विधायक क्रिकेट महोत्सव 2023 के आठवें दिन शहर के दोनों खेल मैदानों पर 17 मैच खेले गए। इनमें से 11 मैच नेहरू स्टेडियम और 6 मैच आईटीआई ग्राउंड पर हुए। नेहरू स्टेडियम में हुए मुकाबलों में सांईश्री क्लब ने अमन क्रिकेट क्लब को 10 विकेट से, जेएमडी ने सुपर स्टार को 6 विकेट से, जांबाज ने रतलाम स्पोर्ट्स एकेडमी को 3 विकेट से, व्हील ने पीवीसी को 15 रन से, विधान ने गुलमोहर को 15 रन से, महावीर ने आरपीएस स्पोर्ट्स को 25 रन से, गांधी इलेवन ने एएस क्लब को 4 विकेट से एक्सपर्ट ने पर्सनल को 10 विकेट से, एवेंजर ने डीजल शेड को 5 विकेट से, गोयली ने सांवरिया को 9 विकेट से, रॉयल ने शिवा को 8 विकेट से हराया। 

वहीं दूसरी ओर आईटीआई ग्राउंड पर हुए मैच में बालाजी इलेवन ने वन स्टार को, सुयोग इलेवन ने आजाद को, अभिभाषक संघ ने मिशन इलेवन को, कार्पोरेशन इलवेन ने रॉयल इलेवन को, एनएफसी इलवेन ने विरियाखेड़ी इलेवन को, फाइट क्लब ने आईटीआई इलेवन को हराया। मैच के दौरान मैदान पर समिति सदस्य, राजेश हैरिस, अश्विनी शर्मा, संजय पांडे, चेतन टांक, जयेश वसावा, बाबू, अमित रायकवार, धीरज प्रजापत, राहुल रांका उपस्थित रहे।