मुख्यमंत्री चौहान आज दोपहर 12.30 बजे पहुंचेंगे रतलाम, मेडिकल कॉलेज के अस्पताल व गोल्ड कॉम्प्लेक्स सहित 1374 करोड़ के 133 कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण करेंगे, देखें रूट एवं डायवर्सन प्लान...

  मुख्यमंत्री शिवराज 8 अप्रैल को रतलाम आ रहे हैं। वे यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के साथ ही करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे।

मुख्यमंत्री चौहान आज दोपहर 12.30 बजे पहुंचेंगे रतलाम, मेडिकल कॉलेज के अस्पताल व गोल्ड कॉम्प्लेक्स सहित 1374 करोड़ के 133 कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण करेंगे, देखें रूट एवं डायवर्सन प्लान...
शविराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री- मप्र शासन।

लाडली बहना सम्मेलन और प्रबुद्धजन सम्मेलन को करेंगे संबोधित, प्रभारी मंत्री भदौरिया ने लिया तैयारियों का जायजा

एसीएन टाइम्स @ रतलाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 8 अप्रैल को रतलाम में 1374 करोड़ रुपए लागत के 133 कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। वे लाडली बहना योजना और प्रबुद्धजन के सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे। सीएम के आगमन की तैयारियों का जायजा जिला प्रभारी मंत्री ओपीएस भदौरिया ने लिया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 8 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे हेलीकॉप्टर से रतलाम हवाई पट्टी पहुंचेंगे। यहां से स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। पोलो ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान लाडली बहना योजना की हितग्राही लगभग एक लाख बहनों से सीधी चर्चा करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा हितग्राहियों को मुख्यमंत्री भू-आवासीय अधिकार पत्रों (पट्टों) का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल के पीछे आंबेडकर भवन में लाडली बहना पंजीयन केंद्र पहुंचकर मुख्यमंत्री लाडली बहनों के पंजीयन की कार्रवाई में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा पेसा एक्ट के मोबिलाइजर तथा यंग अचीवर से संवाद किया जाएगा। लाडली बहनों द्वारा मुख्यमंत्री को 100 फीट लंबाई की राखी और धन्यवाद पत्र सौंपा जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान हितग्राहियों को शासन की योजनाओं के हितलाभ वितरण भी करेंगे।

400 प्रबुद्धनों को किया आमंत्रित

मुख्यमंत्री विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्धजनों एवं गणमान्य नागरिकों से संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, विधि, उद्योग, खेल, कृषि अन्य कई विषयों एवं सामाजिक संगठनों और संस्थाओं से जुड़े लगभग 400 प्रबुद्धजनों से सीधा संवाद करेंगे। कार्यक्रम के लिए प्रशासन ने 400 प्रबुद्धजन को आमंत्रित किया है। इस दौरान राज्य के ख्यात विशेषज्ञों द्वारा विकासात्मक गतिविधियों पर आधारित प्रेजेंटेशन दिया जाएगा। मुख्यमंत्री प्रबुद्धजन से विकास गतिविधियों पर सुझाव भी प्राप्त करेंगे। इसके बाद शाम 4:15 बजे रतलाम से भोपाल प्रस्थान करेंगे।  

इन कार्यों का करेंगे लोकार्पण और भूमि पूजन

मुख्यमंत्री शनिवार को रतलाम में 898.18 करोड़ रुपए लागत के 80 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन तथा 476.36 करोड़ रुपए लागत के 53 कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा। जिन कार्यों का भूमिपूजन किया जाएगा उनमें 574.56 करोड़ रुपए लागत के 4 गृह निर्माण एवं अधोसंरचनात्मक विकास कार्य, 199.81 लाख रुपए लागत के पीआईयू के 13 कार्य, 2.77 करोड़ का जल संसाधन विभाग का तालाब, 73 लाख रुपए लागत का शिक्षा विभाग का एक कार्य, 29 करोड़ 45 लाख रुपए लागत के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 36 कार्य शामिल हैं। इसी प्रकार जिन कार्यों का लोकार्पण होगा उनमें 295 करोड़ रुपए लागत का मेडिकल कॉलेज का 750 बडे का अस्पताल, 20 करोड़ 53 लाख रुपए लागत के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 36 कार्य, 64 करोड़ 68 लागत के जल संसाधन विभाग के 5 कार्य शामिल हैं।

प्रभारी मंत्री भदौरिया ने किया तैयारियों का निरीक्षण

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रतलाम आगमन की तैयारियों का जायजा लेने रतलाम जिले के प्रभारी मंत्री ओपीएस भदौरिया शुक्रवार सुबह रतलाम आए। यहां उन्होंने विभिन्न कार्यक्रम स्थलों पर पहुंचे। प्रभारी मंत्री ने तैयारियों की जानकारी लेते हुए मंच व्यवस्थाबैठक व्यवस्थापार्किंग आदि निरीक्षण किए। अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने श्रीजी पैलेस होटलबंजली हवाई पट्टी इत्यादि स्थानों पर निरीक्षण भी किया।

निरीक्षण केदैादन दौरान महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के चेयरमैन योग आयोग उपाध्यक्ष भरत बैरागी, महापौर प्रहलाद पटेल, कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, उपमहानिरीक्षक पुलिस मनोज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणाएसडीएम संजीव केशव पांडेयडिप्टी कलेक्टर सुनील जायसवालनिगमायुक्त ए.पी. सिंह गहरवारमहिला बाल विकास अधिकारी रजनीश सिन्हाकार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी अनुराग सिंहकार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी प्रदीप गोगादे आदि उपस्थित थे।