सेवादल ने अर्जुनगर के 120 रहवासियों के लिए धारणा अधिकार ओजना में मांगे पट्टे, शहर कांग्रेस ने गौसेवा कर मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन
शहर कांग्रेस और सेवादल की सक्रियता सोमवार को देखने को मिली। कांग्रेस ने गौसेवा कर राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया। वहीं सेवादल ने शहर की अर्जुननगर बस्ती के लिए पट्टे जारी करने की मांग की।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम ।कांग्रेस ने सोमनवार को राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया। इस मौके पर कांग्रेस पदाधिकारियों ने गोशाला में गोसेवा की। इसके अलावा कांग्रेस के सेवादल ने प्रशासन ने अर्जुनगर के रहवासियों के लिए धारणा अधिकार योजना के तहत पट्टे जारी करने की मांग भी की।
कांग्रेस सेवादल ने सोमवार को एसीडीएम संजीव पांडेय से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा जिसमें अर्जुन नगर के 120 परिवार को धारणा अधिकार के तहत पट्टे देने की मांग की। सभी सेवादल के महासचिव रजनीकांत व्यास के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे। ज्ञापन में बताया कि निगम स्वामित्व की भूमि पर करीब 120 लोग अपने परिवार के साथ कच्चे मकान बनाकर निवास कर रहे हैं। इनमें कुछ को पूर्व में पट्टे दिए जा चुके हैं। शेष परिवारों का धारणाधिकार योजना में पुनः सर्वे कर पट्टे देने की मांग की। इस दौरान शहर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह अठाना, फैयाज मंसूरी, मंजूबाला गुर्जर, यूसुफ मंसूरी, काजल डामोर, आयशा कुरैशी, महफूज राजू, निर्मला बाई, संतोष, शानू शाह, तय्यब अली, अंसार अली, रईस, नन्दलाल, थावर भूरिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया
सोमवार को ही राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर गोसेवा के दौरान देश की खुशहाली, अमन-चैन और तरक्की की कामना भी की। इस दौरान कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे। इनमें प्रदेश महासचिव पारस सकलेचा, शहर कार्यवाहक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह अठाना, कार्यवाहक अध्यक्ष फ़ैयाज़ मंसूरी रजनीकांत व्यास, शांतिलाल मालवीय, जोएब आरिफ़, प्रदीप राठौर, हितेश पेमाल, विशाल डांगी, इक्का बेलूत, पीयूष बाफना, धर्मेंद्र मंडवारिया, सोनू व्यास, कपिल मज़ावदिया, सौरभ अग्रवाल, आशीष घोटे आदि उपस्थित थे।