कोरोना... कोरोना... कोरोना... आज इसके अलावा कोई और शीर्षक नहीं सूझ रहा, खुद ही लिस्ट देखकर जान लीजिए कौन संक्रमित हुआ, शीर्षक भी तय कर दीजिए

कोराना 100 के आंकड़े को पार करने के बाद पिछले खिसने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसने 2 साल तक के बच्चे को भी नहीं छोड़ा।

कोरोना... कोरोना... कोरोना... आज इसके अलावा कोई और शीर्षक नहीं सूझ रहा, खुद ही लिस्ट देखकर जान लीजिए कौन संक्रमित हुआ, शीर्षक भी तय कर दीजिए

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । कोरोना रोज इतनों को संक्रमित कर रहा है कि अब आंकड़ा लिखते-लिखते हाथ ही रुक जाते हैं। इसलिए आज की खबर का कोई शीर्षक ही नहीं सूझा। कोरोना रस्म निभाने से बाज नहीं आ रहा इसलिए रविवार को आए संक्रमितों की सूची यहां दी जा रही है। इसमें 2 साल का बच्चा भी शामिल है। इसके आगे बढ़ने की हिम्मत ही नहीं हुई। इसलिए पूरी लिस्ट आप ही पढ़ लीजिए और आज की खबर का शीर्षक खुद ही तय कर लीजिए।

आप पर सिर्फ शीर्षक देने की ही जिम्मेदारी नहीं डाल रहे बल्कि उन लापरवाहों को नींद से जगाने का भार भी डाल रहे हैं जिन्हें अब भी कोरोना का डर नहीं है। ऐसे लोग अभी बिना मास्क के घूम रहे हैं, परायों को ही नहीं अपनों को कोरोना बांटने से भी चूक नहीं रहे हैं। इनसे सेनेटाइजर के उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की कल्पना ही बेमानी लगती है।

प्रशासनिक अफसर रोज अपील कर रहे हैं, टीका लगाने के लिए कह रहे है लेकिन उसका भी कईयों पर असर नहीं हो रहा। अरे, अफसर तो आते-जाते रहते हैं फिर भी इंसानियत के नाते और अपनी ड्यूटी के लिए बार-बार आगाह कर रहे हैं, चेता रहे हैं। हमें यकीन है कि एसीएन टाइम्स का हर रीडर जागरूक है और अपनी जिम्मेदारी समझता है। हमें यह भी यकीन है कि हमारा हर रीडर इस विकट परिस्थिति से हम सब को सुरिक्षित बाहर निकलाने में कोई कोशिश बाकी नहीं रखेगा।