भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय संरक्षक भगवानदास सबनानी का विनोद करमचंदानी मित्र मंडल ने किया स्वागत
भाजपा के प्रांतीय महामंत्री भगवानदास सबनानी का रतलाम आगमन पर विनोद करमचंदानी मित्र मंडल द्वारा शू मॉल पर स्वागत किया गया।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय संरक्षक भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री तथा दक्षिण-पश्चिम भोपाल के विधायक भगवानदास सबनानी अल्प प्रवास पर रतलाम पहुंचे। इस दौरान उनका शू मॉल पर भाजपा नेता विनोद करमचंदानी सहित समाजजन ने भव्य स्वागत किया।
वरिष्ठ भाजपा नेता सबनानी रतलाम प्रवास के दौरान सर्वप्रथम सर्वानंद निवास शास्त्रीनगर पहुंचे जहां सिंधी समाजजन द्वारा स्वागत किया गया। इसके बाद वे लोहार रोड स्थित शू मॉल पहुंचे जहां विनोद करमचंदानी मित्र मंडल ने सबनानी का भव्य स्वागत कर सौजन्य भेंट की। इस दौरान उन्हें भगवान महाकाल की तस्वीर और अन्य स्मृतिचिह्न भी भेंट किए गए। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय सहित सिंधी समाजजन मौजूद रहे।