दवाई की दुकान में नशे का कारोबार ! रतलाम के सांवरिया मेडिकल स्टोर पर पुलिस का छापा, डॉक्टर के पर्चे के बिना बिक रही थी प्रतिबंधित दवा

पुलिस ने रतलाम शहर के एक मेडिकल स्टोर पर दबिश देकर वहां डॉक्टर के पर्चे के बगैर ही प्रतिबंधित दवाई बेचने के मामले पर कार्रवाई की है। मामले में जांच जारी है।

दवाई की दुकान में नशे का कारोबार ! रतलाम के सांवरिया मेडिकल स्टोर पर पुलिस का छापा, डॉक्टर के पर्चे के बिना बिक रही थी प्रतिबंधित दवा

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने शहर के महू रोड स्थित सांवरिया मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाई जब्त की है। मेडिकल स्टोर पर यह दवाई डॉक्टर के पर्चे के बगैर ही लोगों को बेची जा रही थी। पुलिस के अनुसार इस दवाई का उपयोग लोग एमडीएमए और ब्राउन शुगर जैसे मादक पदार्थ में मिलाकर नशे के लिए कर रहे हैं।

एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने मीडिया को बताया कि पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। बीते कुछ दिनों में एमडी और ब्राउन शुगर सहित अन्य मादक पदार्थ बेचने वाले 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनसे पूछताछ में पता चला है कि शहर के कुछ मेडिकल स्टोरों से विशेष प्रकार के इंजेक्शन लेकर लोग उनमें एमडी और ब्राउन शुगर मिलाकर नशे के रूप में उपयोग कर रहे हैं। इसमें एक लोकल एनेस्थीसिया में उपयोग होने वाला इंजेक्शन शामिल है। यह प्रतिबंधित इंजेक्शन बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के नहीं बेचे जा सकते हैं। बावजूद, मेडिकल स्टोरों पर अवैध कारोबार हो रहा ही। ये इंजेक्शन ऊंचे दाम में बेचे जा रहा है।

ग्राहक बनाकर व्यक्ति को भेजा और पकड़ लिया

बुधवार रात को शहर के महू रोड स्थित सांवरिया मेडिकल स्टोर से बिना प्रिस्क्रिप्शन के प्रतिबंधित इंजेक्शन बेचे जाने की जानकारी मिली। पुलिस ने बिना देर किए खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम को साथ कार्रवाई की। सबसे पहले एक व्यक्ति को पहचान युक्त नोट देकर दुकान पर प्रतिबंधित जेक्शन लेने भेजा गया। दुकानदार ने बिना कोई सवाल-जवाब किए एमआरपी से ज्यादा दाम वसूल कर इंजेक्शन थमा दिया। तभी पुलिस और खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने दुकान पर धावा बोल दिया और प्रतिबंधित इंजेक्शन जब्त किए।

आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई- एसपी लोढ़ा

पुलिस और खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने जांच की तो पाया कि वहां बिना प्रिस्क्रिप्शन के ही उक्त इंजेक्शन ज्यादा दाम में बेचा जाता है। टीम ने स्टॉक रजिस्टर और खरीदने व बेचने से संबंधित रिकॉर्ड वाले रजिस्टर भी तलब किए जिसमें उक्त इंजेक्शन का ब्यौरा नहीं मिला। एसपी लोढ़ा ने बताया कि दुकान का स्टॉक रजिस्टर जब्त कर लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई भी की जा रही है। एसपी के अनुसार कई अन्य मेडिकल स्टोरों पर भी इसी प्रकार प्रतिबंधित दवाइयां डॉक्टर के पर्चे के बिना ही बेचे जाने की जानकारी मिली है जिन पर कार्रवाई की जा रही है।