आप 10वीं व आईटीआई पास हैं और रोजगार की भी तलाश है... तो 11 फरवरी का दिन आपके लिए ही है, 20 हजार रुपए से अधिक वेतन भी मिलेगा

11 फरवरी को जिले में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा हैं। यहां सुजुकी मोटर्स द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को 20 हजार से ज्यादा वेतन और अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी।

आप 10वीं व आईटीआई पास हैं और रोजगार की भी तलाश है... तो 11 फरवरी का दिन आपके लिए ही है, 20 हजार रुपए से अधिक वेतन भी मिलेगा

एसीएन टाइम्स @ रतलाम जिला मुख्यालय पर स्थित शासकीय आईटीआई परिसर में 11 फरवरी को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। इसमें सुजुकी मोटर्स गुजरात द्वारा पात्र युवाओं का चयन विभिन्न पदों के लिए किया जाएगा। रोजगार मेले का आयोजन सुबह 11:00 बजे से होगा। 

आईटीआई प्राचार्य यू. पी. अहिरवार ने बताया रोजगार मेले में आईटीआई उत्तीर्ण 18 से 23 वर्ष आयु के केवल पुरुष उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। चयन के लिए आवेदक का वर्ष 2016 से 2021 के दौरान 50 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा दसवीं तथा 60 प्रतिशत अंकों के साथ आईटीआई उत्तीर्ण होना जरूरी है।

इन पदों पर होगी भर्ती

कंपनी फिटर, टर्नर, मोटर मैकेनिक, वेल्डर, पेंट टूल एंड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेस, ऑपरेटर, मशीनिस्ट, ट्रैक्टर मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, डीजल मैकेनिक तथा ऑटोमोबाइल आदि पद।

इतना मिलेगा वेतन, ये दस्तावेज लेकर जाएं मेले में

चयनित युवाओं को 20 हजार 100 रुपए प्रतिमाह वेतन मिलेगा। कैंटीन, डॉरमेट्री सुविधाएं, सब्सिडाइज्ड रेट पर मिलेंगी। इच्छुक युवा अपने आवेदन के साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, कक्षा दसवीं तथा आईटीआई उत्तीर्ण की मार्कशीट छायाप्रति साथ लेकर ही रोजगार मेले में जाएं।