पिता कह रहा था... देह व्यापार करो, पैसे कमा कर दो, बेटी ने इनकार कर शादी कर ली तो पीटा और दमाद से 15 लाख रुपए भी मांगे, 3 गिरफ्तार
रतलाम पुलिस ने अपनी ही बेटी पर देह व्यापार करने के लिए दबाव बनाने वाले और दामाद का समाज से बहिष्कार करने के नाम पर 15 लाख रुपए मांगने वाले एक व्यक्ति व समाज ते दो पंचों को गिरफ्तार किया है। एक अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । गंदे धंधे से परे बांछड़ा समाज की एक युवती ने सम्मानजनक जीवन बिताने का प्रण लिया। यह उसके पिता को नागवार गुजरा और उसने बेटी पर भी देह व्यापार करने के लिए दबाव बनाया। इससे परेशान होकर बेटी ने प्रेम विवाह कर लिया तो उसके पिता ने उनका समाजिक बहिष्कार करने के नाम पर दामाद से 15 लाख रुपए मांगे। युवती ने यह पीड़ा सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में व्यक्त की तो पुलिस ने देह व्यापार और रुपए मांगने वाले युवती के पिता और समाज के दो पंचों को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी फरार है।
एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में देह व्यापार जैसी कुरीति के खिलाफ आवाज उठाने वाली युवती के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रिंगनोद थाना क्षेत्र के परवलिया गांव की एक युवती की गुमशुदगी दर्ज हुई थी। वह गत 8 फरवरी को 2024 को घर से चली गई थी। इसी दौरान उक्त युवती का एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें उसने अपने पिता पर देह व्यापार करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया। यही कारण था कि युवती ने घर से भागकर समाज के ही एक युवक से प्रेम विवाह कर लिया था। पुलिस ने दोनों को बरामद कर उनके बयान दर्ज करने के बाद युवती को उसके पति के साथ रवाना कर दिया था।
पिता ने बेरहमी से की थी पिटाई
युवती ने पुलिस को बताया था कि वह बी.ए. की पढ़ाई कर रही है। उसकी एक बड़ी बहन जिसकी शादी हो चुकी है और एक भाई है। समाज में देह व्यापार की प्रथा है जिससे मेरे पिता भी मुझे देह व्यापार कर पैसे कमा कर देने के लिए दबाव बनाते हैं। मुझे इस से ऐतराज है जिस कारण पिता आए दिन मेरे साथ मारपीट करते हैं। देह व्यापार के लिए मना करने पर विगत 26 मार्च को भी उन्होंने बेरहमी से पीटा था जिससे पीठ, दोनों हाथों और पैर में गंभीर चोट आई थी।
युवती और युवक ने दर्ज करवाई थी शिकायत
एसपी के अनुसार उक्त युवती ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका पिता रीतेश चौहान उस पर देह व्यापर करने के लिए दबाव बना रहा है। इसी प्रकार हनुमंतिया गांव के निवासी आदित्य चौहान ने भी एक शिकायत दर्ज कराई थी। युवक ने बताया था कि उसने रीतेश चौहान की बेटी से प्रेमविवाह किया है। इसके विरोध में बाछड़ा समाज के पंच रीतेश चौहान, इंदर सिंह चौहान, भगतराम चौहान निवासी परवलिया एवं बाबू पिता गँवरलाल माली निवासी बर्डिया ने बैठक कर आदित्य के परिवार और ग्राम हनुमंतिया के बांछड़ा समाज का बहिष्कार करने की धमकी दी है। इतना ही नहीं पंचों ने आदित्य के परिवार को सामाजिक रीति अनुसार बकरा काटने और 15 लाख रुपए की मांग भी की। जब आदित्य के परिवार वालों ने इतने रुपए नहीं दे पाने की बात कही तो युवती के पिता और पंचों ने दबाव बनाकर स्टाम्प पर तलाकनामा भी साइन करवा लिया।
इन धाराओं में दर्ज किया गया था प्रकरण
एसपी के अनुसार युवती और युवक की शिकायत पर रिंगनोद थाने पर भादंवि की धारा 323 एवं अनैतिक देह व्यापार अधिनियम की धारा धारा 5(1) (डी) तथा भादंवि की धारा 327, 506, 34 में प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। अपराध की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए। रिंगनोद थाना प्रभारी पतिराम डावरे के नेतत्व में टीम गठित की गई जिसने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
- रीतेश पिता शोभराज चौहान (सिंधी), उम्र 35 साल, निवासी ग्राम परवलिया, रतलाम।
- इंदर सिंह पिता रतन सिंह चौहान (बांछड़ा), उम्र 58 साल, निवासी ग्राम परवलिया, रतलाम।
- बाबू पिता गंवरलाल माली (बांछड़ा), उम्र 59 साल, निवासी बर्डिया, थाना मनासा, जिला नीमच।
ये आरोपी फरार है
- भगतराम पिता हिन्दू चौहान (बांछड़ा), निवासी परवलिया, रतलाम।
इनकी भूमिका सराहनीय रही
आरोपियों को गिरफ्तार करने में रिंगनोद थाना प्रभारी निरीक्षक पतिराम डावरे, चौकी प्रभारी कन्हैया अवस्या, माननखेड़ा चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक सगीर खान, राधेश्याम मीणा, प्रधान आरक्षक राहुल, मांगीलाल, आरक्षक पूजा, अंगूरबाला, नरेंद्र हाड़ा, कमलेश पाण्डेय, नरेन्द्र जगावत, आर एवं चालक असलम, महेन्द्र, आरक्षक इमरान व सायबर सेल के तुषार की सराहनीय भूमिका रही।
कुरीतियों के खिलाफ आगे आएं, पुलिस मदद करेगी- एसपी लोढ़ा
रतलाम एसपी राहुल कुमार ने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की है कि वे सभी प्रकार की सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आगे आएं। समाज की युवतियां और बच्चियां मुख्यधारा में जुड़कर शिक्षत होकर अपने पैरों पर खड़ी हों जिससे ऐसी कुरीतियों को खत्म किया जा सके। उन्होंने कहा कि यदि बांछड़ा समाज की अथवा अन्य कोई भी युवती जबरन देह व्यापार करवाए जाने की शिकायत करती है तो पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने बताया कि पुलिस बांछड़ा डेरों में जाकर युवतियों और महिलाओं से वन-टू-वन चर्चा करेगी। एसपी ने बताया पुलिस द्वारा बांछड़ा डेरों के आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए प्रयास कर रही है। इससे वहां होने वाली आपराधिक गतिविधियों को रोकने में मदद मिलेगी।