हुसैन टेकरी सहित अन्य स्थानों के मनोरोगियों की होगी समग्र देखभाल, इलाज के लिए बनाई विशेष कार्ययोजना

रतलाम जिले के जावरा में स्थित हुसैन टेकरी सहित अन्य स्थानों के मनोरोगियों के समुचित इलाज के लिए प्रशासन ने पहल की है। उनकी समग्र मॉनिटरिंग होगी।

हुसैन टेकरी सहित अन्य स्थानों के मनोरोगियों की होगी समग्र देखभाल, इलाज के लिए बनाई विशेष कार्ययोजना
बैठक को संबोधित करते कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी।

कलेक्टर ने बैठक में मनोरोगियों के चिकित्सकीय प्रबंधन हेतु ली अधिकारियों की बैठक 

एसीएन टाइम्स @ रतलाम  जिले में विभिन्न स्थानों पर मौजूद मानसिक रोगियों की देखभाल के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की जा रही है। जावरा की हुसैन टेकरी शरीफ सहित अन्य स्थानों पर मनोरोगियों के लिए विशेष चिकित्सा व्यवस्था की जाएगी। परीक्षण के पश्चात् चिन्हांकित किया जाएगा कि किन मनोरोगियों को चिकित्सकीय उपचार की आवश्यकता भी है।

इस सम्बन्ध में एक बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शुक्रवार को सम्पन्न हुई। इसमें कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशीपुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेन्द्र गुप्ताएसडीएम संजीव पाण्डेयजावरा एसडीएम हिमांशु प्रजापतिप्रभारी सीएमएचओ डॉ. वर्षा कुरीलकंसलटेंट रवि गौतमडिप्टी डायरेक्टर संध्या शर्माडॉ. निर्मल जैनडीपीएम डॉ. अजहर अलीडीपीओ डॉ. डी.पी. घटियाजन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीयएसडीओपी जावरा रविंद्र बिलवालहुसैन टेकरी कमेटी के सदस्य सैयद नासिर अली इकबाल खान अली इसरारमोहम्मद शहजादनसीर अहमदबाले खान आदि उपस्थित थे।

बैठक में बताया गया कि अब तक मनोरोगियों के उपचार के लिए जो किया जा रहा है उसमें और आगे बढ़कर जो भी बेहतर से बेहतर किया जाएगा। मनोरोगियों के साथ मानवीय व्यवहार सुनिश्चित किया जाना है। उनको समुचित उपचार के साथ-साथ और जो भी आवश्यकताएं हैंउनकी पूर्ति की जाएगी। मनोरोगियों को जिन दवाइयों की आवश्यकता हैउसके लिए कैम्प आयोजित किए जाएंगे विशेष क्लीनिक स्थापना के माध्यम से भी उपचार प्रबंधन होगा।

मानसिक रोडियों के परिजन की काउंसलिंग होगी- कलेक्टर सूर्यवंशी

बैठक में कलेक्टर सूर्यवंशी ने हुसैन टेकरी शरीफ की कमेटी के सदस्यों से चर्चा में आग्रह किया कि हुसैन टेकरी शरीफ में आने वाले जो भी मनोरोगी होते हैंउनके समग्र उपचार हेतु प्रशासन के साथ समन्वय रखते हुए कार्य करें। कलेक्टर सूर्यवंशी ने कहा कि मानसिक रोगियों को दुआ और दवा दोनों की जरुरत होती है। प्रशासन इस दिशा में संवेदनशीलता के साथ अग्रणी पहल करेगा। कलेक्टर ने कहा कि मानसिक रोगियों के परिजनों की भी काउंसलिंग की व्यवस्था की जाएगी। राज्य मानसिक प्राधिकरण भोपाल की उपसंचालक डॉ. विजया सकपाल ने मानसिक रोगियों के उपचारप्रयासों के सम्बन्ध में जानकारी दी।

मेडिकल कॉलेज में 15 बेड हैं आरक्षित- डॉ. गुप्ता

डॉ. निर्मल जैन ने बताया कि सड़क पर घूमने वाले मनोरोगियों का जिला चिकित्सालय में उपचार किया गया है और वह ठीक होकर परिजन के पास भी पहुंचे हैं। हालांकि इस प्रक्रिया में काफी मेहनत और समय भी लगा लेकिन सफल हुए। डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में मनोरोगियों की चिकित्सा के लिए 15 बेड आरक्षित किए गए हैं। वहां पर उनका उपचार किया जाएगा, दवाई निःशुल्क उपलब्ध रहेगी।

सभी के प्रयास से ही पीड़ित ठीक होगा- एसपी तिवारी

पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने कहा कि यह संवेदनशील मुद्दा है। सभी के प्रयास से ही पीड़ित ठीक होगा। जहां दुआ है और दवा की जरूरत है तो उपचार के भी विशेष प्रबंध किए जाने चाहिए। समन्वित कार्य से व्यक्ति और समाज को ठीक रखेंगे। बैठक में मिले सुझाव उद्देश्य को लेकर बेहतर है उन पर क्रियान्वयन होगा। सामाजिक सरोकार के मुद्दे को लेकर हुई बैठक में पत्रकार नरेंद्र जोशीसुधीर जैनराकेश पोरवालगोविंद उपाध्याय सुल्तान किरमानीहेमन्त भट्ट ने भी सुझाव दिए।