सीवेज संबंधी समस्या है तो 9179590374 नंबर नोट कर लीजिए, आप इस पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं

नगर निगम आयुक्त ने सीवेज लाइन के ठेकेदार को कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए एक नंबर भी नियत किया गया जिस पर नागरिक शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

सीवेज संबंधी समस्या है तो 9179590374 नंबर नोट कर लीजिए, आप इस पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं
सीवेज काल सेंटर।

शिकायतों के लिए खुलेगा कॉल सेंटर, निगम आयुक्त गेहलोत ने सीवेज प्रोजेक्ट की समीक्षा की

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । अगर आप सीवेज से जुड़ी समस्या से त्रस्त हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। नगर निगम द्वारा सीवेज से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के लिए कॉल सेंटर खोला जा रहा है। यहां आप 9179590374 नंबर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। 

अमृत योजनान्तर्गत शहर के सीवेज प्रोजेक्ट की निगम आयुक्त अभिषेक गेहलोत समीक्षा कीष इस दौरान उन्होंने सीवेज संबंधी शिकायत दर्ज कराने हेतु ठेकेदार को कॉल सेंटर खोलने के निर्देश दिए। आयुक्त गेहलोत ने बैठक में निर्देशित किया कि सीवेज लाइन चॉक व सफाई संबंधी शिकायत दर्ज कराने हेतु ठेकेदार सिविक सेंटर स्थित तरणताल में कॉल सेंटर खोलें। यहां नागरिक प्रातः 8 से सांय 5 बजे के मध्य शिकायत दर्ज करा सकेंगे। इसके लिए मोबाइल नम्बर 9179590374 तय किया गया।

बैठक में कार्यपालन यंत्री सुरेशचन्द्र व्यास, उपयंत्री राजेश पाटीदार, ठेकेदार वाघेला, इंजीनियर हरेश, रामेश एवं वैभव शर्मा आदि उपस्थित थे।

---------------------

आप बीमारियों से त्रस्त हैं ?

...तो परेशान न हों, अपना...

'पानी बदलिए - जीवन बदलिए'

अपनाइये, एक चमत्कारी पानी जो आपके जीवन में भर देगा खुशियां

क्योंकि,

'जल ही जीवन है'

'Change Your Mind - Change Your Life'

जानने के लिए संपर्क करें

9826809338 या 7470909338 पर