अमेजन कंपनी पर कार्रवाई करने वाले मनोज कुमार सिंह रतलाम के नए DIG और आईआईटीयन सिद्धार्थ बहुगुणा SP होंगे

रतलाम उप रेंज के डीआईजी और एसपी के पद पर नई पदस्थापना की गई हैं। सिद्धार्थ बहुगुणा नए एसपी और मनोज कुमार सिंह डीआईजी होंगे।

अमेजन कंपनी पर कार्रवाई करने वाले मनोज कुमार सिंह रतलाम के नए DIG और आईआईटीयन सिद्धार्थ बहुगुणा SP होंगे
आईपीएस मनोज कुमार सिंह (डीआईजी) एवं सिद्धार्थ बहुगुणा (एसपी)।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मध्य प्रदेश के गृह विभाग द्वारा रतलाम सहित प्रदेश कई पुलिस उप रेंज के डीआईजी और जिलों में एसपी की नई पदस्थापना की है। मल्टी नेशनल कंपनी अमेजन पर कार्रवाई करने वाले आईपीएस अफसर मनोज कुमार सिंह यहां के नए डीआईजी और आईआईटीयन सिद्धार्थ बहुगुणा एसपी होंगे।

शनिवार रात को मप्र के आईपीएस अफसरों की जंबो तबादला सूची जारी हुई। इसमें पुलिस मुख्यालय में पदस्थ मनोज कुमार सिंह को रतलाम उप रेंज का डीआईजी बनाया गया है। सिंह भिंड में एसपी रहने के दौरान गांजे की ऑनलाइन सप्लाई के मामले में मल्टी नेशनल कंपनी अमेजन के विरुद्ध कार्रवाई करने के कारण चर्चा में आए थे। हालांकि बाद में अचानक उनका तबादला पुलिस मुख्यालय भोपाल कर दिया गया था। वे मुख्यालय में बतौर डीआईजी पदस्थ थे। उन्हें पिछले दिनों आईपीएस अधिकारी सुशांत सक्सेना के स्थानांतरित होने से रिक्त हुए रतलाम उप रेंज के डीआईजी पद पर काबिज किया गया है। 

2010 के आईपीएस हैं रतलाम के नए एसपी

जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को नई जिम्मेदारी देते हुए रतलाम का एसपी बनाया है। उन्हें सागर एसपी बनाए गए अभिषेक तिवारी के स्थान पर रतलाम भेजा गया है। आईपीएस सिद्धार्थ 2010 बैच के आईपीएस हैं। इसके पहले उनकी स्कूली पढ़ाई देहरादून और दिल्ली में हुई। 2005 में आईआईटी दिल्ली से बीटेक करने के बाद बहुगुणा ने बहुराष्ट्रीय कंपनी प्राइस वाटर हाउस कूपर्स (PWC) में नौकरी की। यहां कुछ समय नौकरी के पश्चात उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा दी और अपने स्तर पर ही तैयारी करते हुए तीसरे प्रयास में 231वीं रैंक के साथ सफलता हासल की। आईपीएस सिद्धार्थ के पिता सिविल सेवा के अधिकारी रहे और इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के अधिकारी के रूप में त्रिपुरा में तैनात रहे।

आईपीएस तबादला सूची देखने के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक करें

MP के 75 IPS अफसरों के तबादले, कई उप रेंज के DIG और जिलों के SP बदले, देखें प्रभावित पुलिस अधिकारियों की पूरी सूची