जानलेवा लापरवाही ! डॉल्फिन स्वीमिंग पूल के संचालक और ट्रेनर सहित तीन लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज, 11 दिन पूर्व युवक की डूबने से मौत का मामला

डॉल्फिन स्वीमिंग पूल के संचालक और ट्रेनर सहित तीन लोगों के विरुद्ध पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। यहां गत 19 मई को नहाने के दौरान एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई थी।

जानलेवा लापरवाही ! डॉल्फिन स्वीमिंग पूल के संचालक और ट्रेनर सहित तीन लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज, 11 दिन पूर्व युवक की डूबने से मौत का मामला
डॉलफिन स्वीमिंग पूल के संचालक सहित तीन के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । सैलाना रोड क्षेत्र स्थित डॉल्फिन स्वीमिंग पूल में हुए हादसे के करीब 11 दिन बाद पुलिस ने संचालक और ट्रेनर सहित तीन लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। पुलिस ने तीनों को लापरवाही के लिए जिम्मेदार मानते हुए कार्रवाई की है। आरोपियों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या की धारा लगाई गई है।

विगत 19 मई 2024 को डॉल्फिन स्वीमिंग पूल में हादसा हो गया था। पूल में नहाने के दौरान स्थानीय ब्राह्मणों का वास निवासी 19 वर्षीय अनिकेत पिता दिनेश तिवारी की पानी में डूबने से मौत हो गई थी। मृतक मूलतः ग्राम पटा थाना मौरावा जिला उन्नाव उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। हादसे के चलते औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने मार्ग कायम कर जांच शुरू कर दी थी।

घटना के बाद सीएसपी अभिनव वारंगे और औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी ने घटनास्थल का जायजा लिया था और सीसीटीवी फुटेज भी देखे थे। मामले में प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ भी की गई की गई थी। इस दौरान पुलिस ने पाया कि युवक की मौत लापरवाही के चलते ही हुई थी। इसके लिए संचालक विजयशंकर पांडेय, ट्रेनर कमल टांक निवासी कोमलनगर तथा पीयूष कुमावत को जिम्मेदार मानते हुए तीनों के विरुद्ध भादंवि की धारा 304ए, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

तैराक का पैर लगने से जा गिरा था पानी में

डॉल्फिन स्वीमिंग पूल में हुई घटना के बाद वहां का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था जिसमें अनिकेत तिवारी पूल के किनारे पर बैठा हुआ था। तभी एक अन्य तैराक ने पूल में छलाग लगई जिसका पैर लगने से अनिकेत पानी में जा गिरा था। कुछ मिनट किसी को कुछ समझ नहीं आया था, बाद में वहां मौजूद दोस्तों ने अनिकेत को बाहर निकाला। उसे अचेत अवस्था में शासकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई थी। इससे पुलिस ने स्वीमिंग पूल बंद करवा दिया था।