सुबह पूर्व CM दिग्गी ने बोला- राम को बेचने बेच रही भाजपा और आरएसएस, शाम को हिंदू संगठनों ने उनके पुतले को मारे जूते फिर कर दिया आग के हवाले
मप्र के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भाजपा और आरएस को धर्म के नाम पर वोट मांगने और राम को बेचने का आरोप लगाया है। इसका हिंदूवादी संगठनों ने विरोध जताया और उनके पुतले को चप्पलों से पीटने के बार आग के हवाले कर दिया।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । अपने बयानों के कारण सुर्खियों में बने रहने वाले पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह चौहान ने शनिवार को भी बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि- भाजपा और आरएसएस राम को बेच रही हैं। उनका यह बयान हिंदूवादी संगठनों को नागवार गुजरा और शाम को बीच चौराहे पर पूर्व सीएम के पुतले को जूते मार कर गुस्सा जताया। बाद में पुतले को आग के हवाले भी कर दिया।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह शनिवार सुबह रतलाम पहुंचे। वे यहां निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इस दौरान वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिले। सर्किट हाउस पर मीडिया से चर्चा में उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर जवाबी हमला बोला। पूर्व सीएम ने कहा भाजपा, आरएसएस, विहिप और बजरंग दल राम को बेच रहे हैं। धर्म का उपयोग राजनीतिक हथियार के रूप में नहीं होना चाहिए। उनका कहना था कि आतंकवादियों की कोई जाति या धर्म नहीं होता। आतंकवादी तो आतंकवादी ही होता है। कांग्रेस धर्म के नाम पर वोट नहीं मांगती। उनका कहना था कि मध्यप्रदेश में शराबबंदी को लेकर भाजपा में विरोधाभास है। उमा भारती शराबबंदी की बात करती हैं। साध्वी प्रज्ञा उसे आयुर्वेदिक दवाई बताती हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तो इस मुद्दे पर कुछ और ही बोलते हैं। सीएम शिवराज सिंह से मुलाकात के मामले में दिग्विजय सिंह ने उन्हें झूठ बोलने वाला मुख्यमंत्री निरूपित किया। उन्होंने कहा कि फसल बीमा को लेकर केंद्र और राज्य सरकार निजी बीमा कंपनियों को फायदा पहुंचा रही हैं।
हिंदूवादियों और भगवाधारियों को महामूर्ख ही कह सकता है आतंकवादी
पूर्व सीएम द्वारा श्री राम को लेकर भाजपा और हिंदू संगठनों पर लगाए आरोप ने आग में घी का काम किया। हिंदूवासी संगठनों ने उनके बयान को लेकर जमकर आक्रोश जताया। संगठनों देर शाम दो बत्ती चौराहे पर पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह का पुतला फूंका। आग के हवाले करने से पहले उन्होंने दिग्विजय सिंह के जूते को लातें मारी और जूते मारे। उन्होंने दिग्विजय सिंह की मुर्दाबाद के नारे लगाए तथा और जय-जय सियाराम का उद्घोष करते हुए उनके पुतले को आग के हवाले कर दिया। हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों ने तो दिग्विजय सिंह को महामूर्ख तक कह डाला। उनका कहना था कि हिंदूवादियों और भगवाधारियों को आतंकवादी कहने वाला तो महामूर्ख ही हो सकता है। प्रदर्शन के दौरान बजरंग दल के जिला अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र वर्मा और विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष पवन बंजारा सहित, अनिल रोतेला, आशु डागा, रवि, राघव त्रिवेदी व अन्य मौजूद रहे।