विकास यात्रा का समापन : शहर की प्रमुख सड़कों का फिर से होगा निर्माण, सीएम ने कायाकल्प में जारी की राशि - विधायक चेतन्य काश्यप

भाजपा और नगर सरकार द्वारा निकाली जा रही वार्ड स्तरीय विकास यात्रा का समापन सोमवार को हो गया। इस मौके पर विधायक ने सीएम द्वारा कायाकल्प के तहत शहर की सड़कों के लिए स्वीकृत राशि की जानकारी दी।

विकास यात्रा का समापन : शहर की प्रमुख सड़कों का फिर से होगा निर्माण, सीएम ने कायाकल्प में जारी की राशि - विधायक चेतन्य काश्यप
चेतन्य काश्यप, विधायक- रतलाम।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए शहर में निकाली जा रही विकास यात्रा का सोमवार को समापन हो गया। यह यात्रा शहर के 49 वार्डों से निकली। इस दौरान हर वार्ड में लाखों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन हुआ। अंतिम पड़ाव में वार्ड क्रमांक 15, 16, 45 और 46 में निकली। समापन लक्कड़पीठा रोड पर समारोह के साथ हुआ।

विधायक चेतन्य काश्यप ने समारोह में कहा कि शहर में सीवरेज और पानी की पाइप लाइन डालने के दौरान जो सड़कें क्षतिग्रस्त हुई थीं, उनके निर्माण के लिए कायाकल्प योजना के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राशि स्वीकृत की है। इसके माध्यम से शहर के प्रमुख मार्गों का निर्माण होगा। काश्यप ने कहा कि विकास की गति चलती रहे और कल्याणकारी कार्य होते रहां, इसी के लिए विकास यात्रा निकाली जा रही है। शहर में 800 सीट का एसी ऑडिटोरियम बनेगा। विशेष निवेश क्षेत्र में लगने वाले उद्योगों के माध्यम से युवाओं को रोजगार मिलेगा। रतलाम के मेडिकल कॉलेज ने कोरोना काल में अपनी उपयोगिता सिद्ध की है। विधायक बनने के बाद पहले कार्यकाल में इसका भूमि पूजन किया और उसी कार्यकाल में इसे चालू भी किया। इसने रतलाम का गौरव बढ़ाया है।

भाजपा सरकार अंतिम व्यक्ति के लिए काम करती है- पटेल

महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा कि भाजपा की सरकार अंतिम व्यक्ति के लिए काम करती है। रतलाम के विकास के लिए आज ही मुख्यमंत्री जी ने बैंक खाते में राशि डाली है, जिससे शहर की प्रमुख सड़कों की दशा सुधरेगी। शहर की सड़कों के लिए कुल 7 करोड रुपए की राशि मिलेगी, जिनसे अलग-अलग क्षेत्रों की मुख्य सड़कों का निर्माण होगा। पटेल ने कहा कि आपका शहर से प्रेम तब दिखेगा, जब कचरा सड़क और नाली में डालना आप बंद कर देंगे। आपके क्षेत्र में कचरा गाड़ी आए तो कचरा गीला और सूखा अलग करके गाड़ी में ही डालें। रतलाम में सौगातें कम नहीं हैं, सौगातें विकास कार्यों के साथ रोजगार की भी मिलेगा।

यात्रा के समापन अवसर पर भाजपा महामंत्री, विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी ने भी संबोधित किया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, सुनील सारस्वत, मंडल अध्यक्ष आदित्य डागा, विनोद यादव, यात्रा प्रभारी शैलेंद्रसिंह सिसौदिया, पार्षद निशा सोमानी आदि उपस्थित रहे।