मीसाबंधु व भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष कन्हैयालाल चौधरी का निधन, मंत्री चेतन्य काश्यप सहित गणमान्यजन ने दी अंतिम विदाई और श्रद्धांजलि, परिजन ने नेत्रदान कराए
रतलाम भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष कन्हैयालाल चौधरी का निधन हो गया। उन्हें भाजपा सहित विभिन्न संस्थाओं, संगठनों और गणमान्यजन ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष एवं मीसाबंधु कन्हैयालाल चौधरी का बुधवार को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार जवाहरनगर स्थित मुक्तिधाम पर किया गया। इस दौरान शोकसभा में गणमान्यजन ने उनके कार्यों का स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
भाजपा के वरिष्ठ और सक्रिय सदस्य कन्हैयालाल चौधरी का निधन बुधवार को दोपहर में हुआ। उनकी अंतिम यात्रा शाम को कोमल नगर स्थित उनके निज निवास निकली। जवाहरनगर मुक्ति धाम अंतिम संस्कार किया गया। अमरावतिया जाट परिवार के एक सक्रिय सदस्य के रूप में समाज के विभिन्न कार्यों में भी उनका उल्लेखनीय योगदान रहा।
श्रद्धांजलि दी
मुक्तिधाम पर शोकसभा का आयोजन किया गया। इसमें भाजपा, जाट समाज के प्रमुखों के साथ ही अन्य ने भी दिवंगत चौधरी के व्यक्तित्व, कृतित्व पर प्रकाश डाला और श्रद्धांजलि दी। संबोधित करने वालों में कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, मीसाबंदी एवं पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष बजरंग पुरोहित, संघ के विनय मोघे, पूर्व पार्षद सत्यदीप भट्ट सहित अन्य शामिल रहे। इस दौरान काकाणी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन से सीए गोपाल काकाणी, पूर्व एमआईसी सदस्य पार्षद पवन सोमानी, पूर्व पार्षद संदीप यादव, गोपाल सोलंकी सहित भाजपा, मीसाबंदी, स्वयं सेवक और अन्य उपस्थित रहे।
परिजन ने कराए दिवंगत चौधरी के नेत्रदान
नेत्रम संस्था के हेमन्त मूणत ने बताया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व नगर अध्यक्ष व मीसा बंधु कन्हैयालाल चौधरी के नेत्रदान कराए गए। चौधरी का निधन होने पर संस्था की महिला विंग प्रमुख राखी व्यास की प्रेरणा और पूर्व एमआईसी सदस्य गोविन्द काकानी के सहयोग से पुत्र वीरेंद्र चौधरी, विजय चौधरी व परिजन की सहमति से गीता भवन न्यास के ट्रस्टी और नेत्रदान प्रभारी डॉ. जी. एल. ददरवाल (कुमावत) को सूचना दी दी गई। वे टीम के पंकज मोरवाल व परमानन्द राठौड़ के सहयोग से बड़नगर से रतलाम पहुंचे और दिवंगत चौधरी के नेत्रदान कराए। इस दौरान नेत्रम संस्था के नवनीत मेहता, भगवान ढलवानी, गोपाल पतरावाला, शलभ अग्रवाल, हेमन्त मूणत, राखी व्यास मौजूद रहे।