रतलाम में कोरोना का 3 दिन में अर्धशतक, GMC में मिले 9 पॉजिटिव, बूस्टर डोज के FACK CALL से बढ़ा टेंशन, DM कोविड केयर सेंटर पहुंचे

रतलाम में कोरोना का फैलाव तेज हो गया है। तीन दिन में कोरोना ने 50 लोगों को संक्रमित किया है। इधर, लोगों को बूस्टर डोज के लिए फेक काल भी आने लगे हैं जिससे सावधान रहने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। कोरोना से निपटने की तैयारियों की कलेक्टर स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

रतलाम में कोरोना का 3 दिन में अर्धशतक, GMC में मिले 9 पॉजिटिव, बूस्टर डोज के FACK CALL से बढ़ा टेंशन, DM कोविड केयर सेंटर पहुंचे

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। शुक्रवार को 24 लोगों के कोरोना सैंपल पॉजिटिव पाए गए। इस तरह कोरोना ने तीन दिन में अर्धशतक लगाया दिया है। इनमें 9 संक्रिमित सिर्फ शासकीय मेडिकल कॉलेज में ही मिले हैं। इधर, लोगों को वैक्सीन के बूस्टर डोज के लिए फेक काल आने लगे हैं जिससे स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लोगों की नींद उड़ गई है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण से निपटने के लिए प्रशासनिक तैयारियां भी तेज हो गई हैं। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कोविड केयर सेंटर पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वे जिला अस्पताल भी पहुंचे।

तीन दिन से लगातार कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दहाई में रहा। बुधवार को 14, गुरुवार को 12 तो शुक्रवार को 24 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। जनवरी के पहले सप्ताह के आखिरी दिन रतलाम के रामगढ़-चंद्रलोक नगर के 60 वर्षीय वृद्ध, सुभद्रा वाटिका बिबड़ोद का 29 वर्षीय पुरुष एवं महिला, वेद व्यास कॉलोनी की 71 व 39 वर्ष की महिलाएं व 43 वर्ष का पुरुष, काटजूनगर की 24 साल तथा दिलीपनगर की 22 वर्ष की महिलाएं शामिल हैं। अन्य मरीजों में डीडी नगर के ई-सेक्टर 34 साल, नागरवास का 27 साल का, स्टेशन रोड थाने का 27 साल का, कंचन विहार का 23 वर्षीय, तेजानगर का 19 वर्षीय, सिद्धांचल कॉलोनी का 39 वर्षीय और पल्सोड़ा के हरिजन मोहल्ले का 40 वर्षीय पुरुष एवं शहर सराय की 30 वर्षीय व जामथून की 45 वर्षीय महिला शामिल है।

7 मरीज जीएमसी कैंपस के भी शामिल

शुक्रवार को जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार 7 संक्रमित जीएमसी रतलाम कैंपस के भी शामिल हैं। इनमें 21 से 24 साल तक के 6 पुरुष जबकि 22 साल की एक महिला शामिल हैं। सूत्रों की मानें तो सभी संक्रमित होस्टल के बताए जा रहे हैं। इससे पूर्व गुरुवार को भी दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 

कोरोना काल में संक्रमितों आंकड़ा 17568 पहुंचा

तीसरी लहर शुरू होने के साथ ही पूरे कोरोना काल में जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 17,568 तक पहुंच गया है। पूरी अवधि में 311 लोगों ने कोरोना के कारण जान गंवाई वहीं 17201 लोग इसकी गिरफ्तार से बाहर भी हुए। 1 व्यक्ति शुक्रवार को भी स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुआ। 

कोविड-केयर सेंटर पहुंचे कलेक्टर पुरुषोत्तम, सेंटर पर ही किचन शुरू करने का दिया निर्देश

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम कोरोना से निपटने की तैयारियों की खुद मॉनीटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने कोविड-केयर सेंटर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। सागोद रोड स्थित कन्या आवासीय परिसर में कोविड-केयर सेंटर बनाया गया है। जहां सारी व्यवस्थाएं बेहतर रूप से कर दी गई हैं। कोविड-19 केयर सेंटर पर पानी गर्म करने के लिए गीजर लगाए गए हैं। मनोरंजन के लिए शतरंज, लूडो, कैरम इत्यादि की व्यवस्था भी की गई है। टीवी भी लगाया गया है। कलेक्टर ने कलेक्टर ने सेंटर पर ही किचन प्रारंभ करने के निर्देश दिए ताकि मरीजों को शुद्ध ताजा खाना मिल सके। उन्होंने आंतरिक व्यवस्थाओं के लिए एक अधिकारी पृथक से तैनात करने, पेशेंट के डिस्चार्ज की जानकारी अपडेट रखने, फीवर मापने का रिकॉर्ड रखने तथा कार्यरत सभी व्यक्तियों को बूस्टर डोज लगवाने के निर्देश भी दिए। बता दें कि यहां मरीजों को प्रथम मंजिल पर भर्ती किया गया है। सभी मरीज एसिंप्टोमेटिक है।

जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं भी देखीं- कलेक्टर जिला चिकित्सालय भी पहुंचे और 38 बेड के कोविड आईसीयू वार्ड का निरीक्षण किया। सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर ने जिला चिकित्सालय के लिए ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन मशीन संचालन हेतु लाइसेंस प्राप्त होने की जानकारी दी। इसके चलते कलेक्टर ने मशीन का अवलोकन किया।

उन्होंने सामान्य वार्ड में भर्ती मरीजों से चर्चा की। ऑक्सीजन प्लांट व फीवर क्लीनिक का निरीक्षण भी किया।

निरीक्षण के दौरान ये रहे मौजूद- सीईओ जिला पंचायत जमुना भिड़े, सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे, एसडीएमसी अभिषेक गहलोत, डीपीएम अजहर अली, डॉ. प्रमोद प्रजापति, डॉ. गौरव बोरीवाल, आदिम जाति कल्याण विभाग की अधिकारी पारुल जैन आदि उपस्थित थे।

बूस्टर डोज के लिए स्वास्थ्य विभाग नहीं कर रहा काल, फेक काल से रहें सावधान

उधर, एनएचएम के संचालक (टीकाकरण) डॉ. संतोष शुक्ला ने लोगों को बूस्टर डोज के फेक काल से सावधान रहने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि ऐसी जानकारी मिली है कि आम नागरिकों को बूस्टर डोज के लिए फोन आ रहे हैं। ये फेक हैं क्योंकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा बूस्टर डोज के लिए कोई काल नहीं किया जा रहा है। डॉ. शुक्ला ने अपील की है कि फेक फोन कॉल पर यदि वैक्सीनेशन के संबंध में कोई जानकारी चाही जाती है, तो कदापि न दें। उन्होंने बताया बूस्टर डोज जैसी कोई बात नहीं है। जिन्हें प्रिकॉशन डोज लगाना है, उन्हें कोविन पोर्टल से ही काल किया जाएगा।