इस गांव के लोग इस समस्या से हो गए इतने परेशान कि सरपंच को ही गधे पर उल्टा बैठाकर घुमा दिया, जाने पूरी वजह

लोग जब किसी समस्या से परेशान हो जाते हैं तो वे कुछ भी कर गुजरते हैं। रतलाम जिले के पलसोड़ा में ग्रामीणों ने तो सरपंच को ही गधे पर उल्टा बैठाकर घुमा दिया।

इस गांव के लोग इस समस्या से हो गए इतने परेशान कि सरपंच को ही गधे पर उल्टा बैठाकर घुमा दिया, जाने पूरी वजह
गधे पर सवार पलसोड़ा के सरपंच लक्ष्मण मईड़ा।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । बारिश की खेंच ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। लगातार तापमान भी बढ़ रहा है। मानसून के एस बेरुखी से परेशान लोगों ने टोने-टोटकों का सहारा शुरू कर दिया है। मप्र के रतलाम जिले के पलसोड़ा के ग्रामीणों ने तो सरपंच को ही गधे पर उल्टा बैठाकर पूरे गांव में घुमा दिया। उन्होंने मिट्टी से डेडक माता बनाकर पूजा-अर्चना की और भगवान शंकर से जल्दी भरपूर बारिश की प्रार्थना की।

पर्याप्त बारिश नहीं होने से परेशान ग्रामीणों ने टोने-टोटके का मन बनाया तो पलसोड़ा के सरपंच लक्ष्मण मईड़ा भी सहर्ष तैयार हो गए। ग्रामीणों ने गधे की व्यवस्था कर सपरंच मईड़ा को उस पर उल्टा बैठा दिया। हाथ में झाड़ू भी थमा दी गई। इसके बाद शुरू ढोल-धमाके के साथ ग्रामीण सरपंच सवार गधे को लेकर पूरा गांव में घूमे। इस दौरान सरपंच मईड़ा पूरे समय मुस्कुरा रहे थे और सभी अच्छी बारिश की प्रार्थना कर रहे थे।

ग्रामीण भी बैठके गधे पर

सरपंच मईड़ा ही नहीं, गधे पर ग्रामीण भी बैठे। सभी ग्रामीण एक के बाद एक गधे पर बैठे। सभी ने मिट्टी से बनी डेडक माता की पूजा भी की। उन्होंने भगवान शंकर से भी प्रार्थना की। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश नहीं होने से फसलें खराब हो रही हैं। इससे किसानों को आर्थिक नुकसान की आशंका बढ़ गई है।  ऐसी मान्यता है कि गांव या नगर के मुखिया को गधे पर उल्टा बैठाकर घुमाने और डेडक माता की पूजा करने से बारिश होती है। इसकी चलते ग्रामीणों ने यह टोटका किया।

---*---*---

डिस्क्लेमर

इस वैज्ञानिक दौर में ऐसे टोने-टोटकों का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है और न ही एसीएन टाइम्स ऐसा करने से बारिश होने की पुष्टि करता है। चूंकि यह ग्रामीणों की आस्था और विश्वास का मामला है और यह एक इवेंट है, इसलिए इसे यहां उसकी सिर्फ जानकारी दी गई है।

एसीएन टाइम्स