जावरा के पॉलिटेक्निक कॉलेज के रिडेंसिफिकेशन की योजना तैयार, 25 करोड़ रुपए होंगे खर्च, विधायक राजेंद्र पांडेय के प्रश्न पर मंत्री इंदरसिंह परमार ने दी जानकारी
मप्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र में जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय द्वारा उठाए गए प्रश्नों के जवाब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री एवं वाणिज्य मंत्री जगदीश देवड़ा तथा तकनीकी एवं उच्च शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने जवाब दिए।
विधायक डॉ. पांडेय ने उद्योग, गृह और मादक पदार्थों से जुड़े मुद्दे भी उठाए
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । पॉलिटेक्निक कॉलेज जावरा के रिडेंसिफिकेशन की कार्य योजना लगभग 25 करोड़ से अधिक की बनाई गई है। इसे राज्य स्तरीय समिति के समक्ष रखा जाएगा। यह जानकारी तकनीकी शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने दी। वे जावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय के जावरा के गोविंदराम तोंदी पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के रिडेंसिफिकेशन योजना के प्रश्न का विधानसभा में जवाब दे रहे थे।
विधायक डॉ. पांडेय ने कार्ययोजना की स्वीकृति की बात उठाई ताकि महाविद्यालय का लाभ छात्र छात्राओं को मिल सके। इस पर तकनीकी शिक्षा मंत्री परमार ने बताया कि पॉलिटेक्निक महाविद्यालय जावरा में 21.816 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध है। परिसर का पूर्ण सीमांकन नहीं हुआ है। कलेक्टर द्वारा रिडेंसिफिकेशन कार्ययोजना को प्रस्तावित किया गया है। लगभग 25 करोड़ 31 लाख रु. की इस कार्ययोजना में महाविद्यालय के शिक्षण, स्टाफ, भवनों के अलावा छात्रावास, राजस्व विभाग के स्टाफ क्वाटर्स के कार्यों को सम्मिलित किया गया है। कार्ययोजना को राज्य स्तरीय समिति को अनुमोदन के लिए भेजा गया है। अनुमोदन स्वीकृति के बाद ही कार्य प्रारंभ होगा।
'बहुउत्पाद औद्योगिक क्षेत्र जावरा में 300 के स्थान पर 69 वृक्ष ही हुए ट्रांसप्लांट’
विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय ने बहु उत्पाद औद्योगिक क्षेत्र की अधोसंरचना के कार्यों के संबंध में किए प्रश्न का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि बहुउत्पाद औद्योगिक क्षेत्र जावरा की कार्ययोजना में विद्युत कार्य एवं जल आपूर्ति के कार्यों की स्वीकृति के कारण विलम्ब हुआ है जिसके लिए कार्यवाही की जा रही है। इस औद्योगिक क्षेत्र में 300 वृक्षों को ट्रांसप्लांट की अनुमति दी गई थी, जिसमें से 69 वृक्षों को औद्योगिक क्षेत्र में ही ट्रांसप्लांट किया गया है। शेष जलाऊ लकड़ी को स्थानीय श्मशान गृह में सौपीं गई है।
रतलाम, मंदसौर व नीमच में 5 साल में अवैध शराब के 9605 केस बने- मंत्री जगदीश देवड़ा
डॉ. पांडेय ने रतलाम, मन्दसौर व नीमच जिलों में मादक पदार्थों की तस्करी के संबंध में किए प्रश्न पर वाणिज्यिक कर मंत्री जगदीश देवड़ा ने बताया कि रतलाम, मन्दसौर व नीमच तीनों जिलों में विगत पांच वर्षों में अवैध डोडाचूरा का मामला नहीं आया जबकि अवैध शराब के 9605 प्रकरण दर्ज किए गए। इनमें रतलाम में 3037, मन्दसौर में 3510 व नीमच में 3058 प्रकरण दर्ज किए जाकर कार्यवाही की गई। आपने बताया कि डोडाचूरा के वर्ष 2016 से लायसेंस जारी नहीं हुए हैं, इसलिए इसका संग्रहण नहीं किया जा रहा।
8 लेन पर शुरू होंगी पुलिस चौकी- सीएम डॉ. यादव
विधायक डॉ. पांडेय ने जिले में पुलिस विभाग के नवीन थानों, चौकियों व पुलिस आवासों की स्वीकृति के प्रश्न पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के आवास के लिए 35 से अधिक स्थानों का चयन कर प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं जावरा विधानसभा क्षेत्र में नवीन पुलिस थानों व चौकियों के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए 8 लेन नेशनल हाईवे पर ग्राम रफूखेड़ी, उपलई, ईसरथुनी, हाड़ाखो में हाईवे चौकी शुरू करने के भी प्रस्ताव तैयार किये गए हैं, जिनकी कार्यवाही की जा रही है।