एक्शन तत्काल ! नाम भोला, काम गुंडागर्दी और चाकूबाजी करना, पुलिस ने निकाल दिया जुलूस, रासुका भी लगाई

चाकूबाजी और गुंडागर्दी कर शहर में कानून व्यवस्था बिगड़ाने का प्रयास करने वाले गुंडे भोला उर्फ मोनू पाटीदार के विरुद्ध पुलिस ने रासुका में कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया।

एक्शन तत्काल ! नाम भोला, काम गुंडागर्दी और चाकूबाजी करना, पुलिस ने निकाल दिया जुलूस, रासुका भी लगाई
आदतन गुंडे भोला उर्फ मोनू पाटीदार का पुलिस ने निकाला जलूस। रासुका भी लगाई।

माणकचौक थानान्तर्गत मालीकुआं क्षेत्र में की थी चाकूबाजी

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । माणकचौक थाने की पुलिस ने मालीकुआं क्षेत्र में चाकूबाजी करने वाले गुंडे भोला उर्फ मोनू पाटीदार को रासुका के तहत प्रकरण दर्ज गिरफ्तार किया है। आदतन अपराधी गुंडे भोला का पुलिस ने जुलूस निकाल कर थाने से न्यायालय तक ले गई। इस दौरान वह पूरे रास्ते लंगड़ा कर चलता रहा।

जानकारी के अनुसार 16 दिसंबर 2024 को शाम 07 बजे मालीकुंआ क्षेत्र में गुंडा भोला उर्फ मोनू पाटीदार अपने साथियों के साथ मोबाइल चलाते हुए बीच सड़क पर कार चला रहा था। उसे साइड में कार चलाने का कहने पर उसने संबंधित व्यक्ति से विवाद करते हुए भोला एवं उसके साथियों ने फरियादी व अन्य पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया। इससे वे गंभीर घायल हो गए। फरियादी की रिपोर्ट पर माणकचौक थाने पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र. 674/24 धारा 296, 115(2), 118(1), 109(1), 351(2), 3(5) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। 

कानून व्यवस्था बिगाड़ने का किया प्रयास

आदतन बदमाश भोला उर्फ मोनू पाटीदार द्वारा आए दिन चाकूबाजी एवं अन्य घटनाएं घटित कर रतलाम शहर की कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास किया जाता है। 16 दिसंबर की घटना से शहर के हिन्दू-मुस्लिम मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में चाकूबाजी की घटना से कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने का अंदेशा बढ़ गया था। घटना की गंभीरता के दृष्टिगत एसपी अमित कुमार द्वारा चाकूबाजी करने वाले आरोपियों पर कड़ी वैधानिक कारवाई करने के निर्देश प्रदान किए गए। एएसपी राकेश खाखा व सीएसपी सत्येन्द्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में माणकचौक टीआई निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह गाड़रिया के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

रासुका में की कार्रवाई

शहर की कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए गुंडे भोला उर्फ मोनू के विरुद्ध जिला दण्डाधिकारी द्वारा निरोध आदेश जारी किया गया। पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए बीती रात आरोपी भोला उर्फ मोनू पिता रामेश्वर पाटीदार (24) निवासी चिन्तामण गणपति के सामने भूतनाथ की गली पैलेस रोड रतलाम से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा आरोपी को बुधवार को माणक चौक थाने से न्यायालय तक ले जाया गया। चाकूबाजी की घटना में भोला के अन्य साथियों की भय्यू उर्फ हितेश पिता सीताराम साहु निवासी राजीव नगर रतलाम, दक्ष पाटीदार निवासी लोकेन्द्रनाथ मंदिर हरमाला रोड रतलाम, पवन उर्फ काला निवासी हरिजन बस्ती रतलाम की तलाश की जा रही है।

ये हुए गिरफ्तार

  • भोला उर्फ मोनू पिता रामेश्वर पाटीदार (24), निवासी चिन्तामण गणपति के सामने भूतनाथ की गली, पैलेस रोड, रतलाम, थाना माणकचौक रतलाम। 

फरार आरोपी

  • भय्यू उर्फ हितेश पिता सीताराम साहू, निवासी राजीव नगर, रतलाम, थाना औद्योगिक क्षेत्र, रतलाम।
  • पवन उर्फ काला, निवासी हरिजन बस्ती, रतलाम।
  • नाबालिक आरोपी