राहगीर को रोक कर रंगदारी की, शराब पीने के लिए रुपए मांगे, नहीं देने पर चाकू दिखाकर धमकाया, पुलिस ने चंद घंटों में किया गिरफ्तार

रतलाम की माणक चौक पुलिस को सीसीटीवी कैमरे और अमले की तत्परता से रंगबाजी कर शराब के पैसे मांगने वाले और चाकू दिखाकर धमकाने वाले को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

राहगीर को रोक कर रंगदारी की, शराब पीने के लिए रुपए मांगे, नहीं देने पर चाकू दिखाकर धमकाया, पुलिस ने चंद घंटों में किया गिरफ्तार
रंगदारी करने वाला चाकूबाज गुंडा गिरफ्तार।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । माणक चौक पुलिस ने एक चाकूबाज गुंडे को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने राहगीर को रोककर रंगदारी की और शराब पीने के लिए पैसे मांगे। पैसे नहीं मिलने पर चाकू दिखाकर धमकाया भी। कुछ ही घंटे में पकड़ गया।

पुलिस के अनुसार 20 फरवरी (मंगलवार) की रात करीब 9 बजे थाना माणकचौक क्षेत्र के निवासी योगेश पिता जगदीश सोनी अपने घर से त्रिपोलिया गेट तरफ जा रहे थे। रास्ते में अज्ञात गुंडे ने उन्हें रोककर रंगदारी करते हुए शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने। इतना ही नहीं उसने चाकू दिखाकर धमकाया भी। योगेश सोनी ने तत्काल इसकी जानकारी माणकचौक पुलिस को दी।

पुलिस ने तत्काल घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए। कैमरे की मदद से चाकूबाज रंगबाज पहचान लिया गया। उसकी पहचान राकेश पिता कन्हैयालाल राठौड़ निवासी कल्याण नगर रतलाम के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने रात में ही आरोपी राकेश को चाकू लेकर घूमते गिरफ्तार कर लिया। आरोपी प्रधान आरक्षक ज्ञानेंद्रसिंह चौहान चौहान, आरक्षक रणवीर सिंह, गोविंद, असरफ एवं सीसीटीवी कंट्रोल रूम के आरक्षक लाखन धबाई की तत्परता के कारण वारदात के कुछ ही घंटे में गिरफ्तार हो सका।