फार्मासिस्ट की काउंसलिंग संचालनालय स्तर करने की मांग, स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने अपर मुख्य सचिव एवं आयुक्त को लिखा पत्र
फार्मासिस्ट चयन प्रक्रिया की काउंसलिंग में धांधली रोकने के लिए स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन मप्र द्वारा संचालनालय स्तर पर काउंसलिंग करने की मांग की गई है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने कर्मचारी चयन मण्डल भोपाल द्वारा आयोजित समूह 05 की संयुक्त परीक्षा में चयनित फार्मासिस्टों की काउंसलिंग संचालनालय स्तर पर कराए जाने की मांग की है। इसे लेकर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह कुशवाहा द्वारा अपर मुख्य सचिव को एक पत्र प्रेषित किया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह कुशवाहा ने बताया चयनित फार्मासिस्ट बसंत कुर्मी, मीनाक्षी मंडलोई, दीपक कुमार, अजय गुप्ता आदि ने एक आवेदन एसोसिएशन को दिया है। इसमें अहर्ता संबंधी परेशानी का उल्लेख किया गया है। इसका अलावा देते हुए एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कुशवाहा ने अपर मुख्य सचिव को भेजे गए पत्र में बताया है कि पूर्व में विदिशा और दतिया मेडिकल कॉलेज के भ्रष्ट बाबुओं की मनमानी के चलते धांधली हुई थी।
ऐसी ही धांधली भविष्य में भी संभावित है। इस पर रोक लगाने के लिए संचालनालय स्तर पर काउंसलिंग की प्रक्रिया एवं दस्तावेजों का परीक्षण किया जाना चाहिए। भर्ती प्रक्रिया में एकरूपता एवं पारदर्शिता लाने की मांग भी एसोसिएशन ने की है। इस संबंध में एसोसिएशन द्वारा 20 फरवरी को प्रेषित पत्र के साथ फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया की गाइडलाइन एवं राजपत्र की प्रति भी प्रेषित की गई है।