नागर मिलन : कोई भी समाजजन व्यापार करता है तो उसे प्रोत्साहित करें, हमें पहली प्राथमिकता उन्हें ही देना चाहिए - केदार रावल

रतलाम में नागर ब्राह्मण समाज द्वारा नागर मिलन समारोह आयोजित किया गया। इसमें समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

नागर मिलन : कोई भी समाजजन व्यापार करता है तो उसे प्रोत्साहित करें, हमें पहली प्राथमिकता उन्हें ही देना चाहिए - केदार रावल
भव्य नागर मिलन समारोह में सम्मानित प्रतिभाओं के साथ अतिथि।

नागर ब्राह्मण समाज की 60 से ज्यादा प्रतिभाओं का हुआ सम्मान, अलग-अलग क्षेत्र में बेहतर काम करने वालों को भी किया सम्मानित

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । हमारे सभी समाजजन को एकजुट होकर काम करने की जरूरत हैं। समाज का कोई भी व्यक्ति व्यापार शुरू करता हैं, तो उसे प्रोत्साहित करें। हमारी पहली प्राथमिकता होना चाहिए कि हमारे घर में भी कोई कार्य होता है, तो समाज के व्यक्ति को पहला अवसर दें।

यह बात नागर ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष केदार रावल ने कही। वे नागर ब्राह्मण समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में संबोधित कर रहे थे। समारोह का आयोजन नयागांव टैंकर रोड स्थित राधाकृष्ण गार्डन में हुआ। रावल ने कहा कि रतलाम नागर ब्राह्मण समाज में एकजुटता देखकर मन प्रसन्न हो रहा है। आज सम्मानित हो रहे सभी छात्र-छात्राएं हमारे समाज का आने वाला कल है। भविष्य में इनके आगे बढ़ने में हर संभव मदद करना चाहिए। निश्चित तौर पर इन्हीं में कोई विद्यार्थी देशभर में समाज का नाम रोशन करेगा।

छात्र-छात्राओं का सम्मान बढ़ते समाज की निशानी- पं. हेमंत व्यास

आयोजन के अन्य अतिथियों नागर समाज के प्रदेश सचिव पं. हेमंत व्यास, महिला मंडल की प्रदेश अध्यक्ष सोनिया मंडलोई, गर्ल्स कॉलेज की प्रो. डॉ. मंगलेश्वरी जोशी ने भी विचार व्यक्त किए। पं. व्यास ने कहा आज प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर आनंद की अनुभूति हो रही है। यह हमारे बढ़ते समाज की निशानी है। सिर्फ विद्यार्थी ही नहीं बल्कि यह उनके माता-पिता का भी सम्मान हैं। माता-पिता की मेहनत का परिणाम है कि छात्र अपने-अपने क्षेत्र में उच्च स्तर तक पहुंच पाते हैं। सभी बच्चे जीवन में जरूर सफल होंगे। समय-समय पर उत्साहवर्धन होना चाहिए।

नृत्य प्रस्तुति, गीत गायन भी हुआ

समाज का सम्मान समारोह नयागांव टैंकर रोड स्थित राधाकृष्ण गार्डन में हुआ। वैदिक मंगलाचार, दीप प्रज्जवलन व सरस्वती वंदना के साथ शुरुआत हुई। इसके बाद समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। समाजजन ने भजन नृत्य और गीत की प्रस्तुति भी दी। सभी ने मतदान करने की शपथ ली।

इन विद्यार्थियों का हुआ सम्मान

सिद्धि व्यास, देविका जोशी, हितांशी जोशी, आयुष्मान नागर, ऋषिता नागर, कृति मेहता, सार्थक मेहता, वेदिका व्यास, हुमिषा नागर, गविश मेहता, मनशील मेहता, वान्या मेहता, कौस्तुभ मेहता, कनिष्का मेहता, हृदयांशा मेहता, यशवी नागर, हितांशी नागर, स्वस्तिक रावल, सौम्य रावल, मधुरम नागर सहित अन्य का परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मान किया गया।

सेवानिवृत्ति और उपलब्धियों पर भी सम्मान

नवागन्तुक समाजजन सहित सेवानिवृत्ति सहित अन्य उपलब्धियों पर भी सम्मान किया गया। सम्मानित होने वालों में माया मेहता, तोषी शर्मा, संदीप जोशी, राजेंद्र रावल, अमित तिवारी, राजेंद्र रावल (मड़ावदा) सहित अन्य शामिल हैं।

ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम में अध्यक्ष पं. जितेंद्र रावल, सचिव हेमंत भट्‌ट, महिला मंडल अध्यक्ष रश्मि नागर, सचिव शर्मिला भट्‌ट, निर्मल व्यास, संदीप जोशी, जितेंद्र नागर, सत्येंद्र मेहता, रीतेश मंडलोई, राकेश नागर, गोपाल मेहता, नवनीत मेहता, सुनील दवे, संजय दवे, धर्मेंद्र नागर, रश्मि भट्‌ट, योगिता दवे, सीमा जोशी, मुकेश मेहता, प्रज्ञा दीक्षित, ओम त्रिवेदी सहित अन्य मौजूद रहे।