विप्र प्रोत्साहन : ब्राह्मण समाज छात्रवृत्ति एवं आर्थिक सहायता न्यास समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को देगा छात्रवृत्ति, सम्मानित भी करेगा
ब्राह्मण समाज की 80 फीसदी से अधिक अंक लाने वाली प्रतिभाओं को समाज द्वारा सम्मानित किया जाएगा। समाज के निर्धन विद्यार्थियों को पुस्तकें खरीदने के लिए छात्रवृत्ति भी दी जाएगी।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । ब्राह्मण समाज छात्रवृत्ति एवं आर्थिक सहायता न्यास रतलाम द्वारा इस वर्ष भी छात्रवृत्ति प्रदान करेगा। न्यास द्वारा उच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को रजत पदक एवं प्रमाण-पत्र से सम्मानित भी किया जाएगा।
न्यास अध्यक्ष डॉ. अमरनाथ सारस्वत ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रतलाम नगर के निर्धन ब्राह्मण छात्र-छात्राएं जो कक्षा 9वीं से लेकर महाविद्यालयीन कक्षाओं में अध्ययनरत हैं, उनको पुस्तकें क्रय करने के लिए सहायता राशि या छात्रवृत्ति प्रदान करेगा। इसके लिए आवेदन करना होगा। न्यास वर्ष 2024 की हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी तथा महाविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अंतिम परिक्षा में 80 प्रतिशत या 8.0 सीजीपीए प्राप्त सभी विद्यार्थियों को रजत पदक एवं प्रावीण्य प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
यहां 25 अगस्त तक प्रस्तुत करें फॉर्म
सारस्वत के अनुसार पात्र विद्यार्थी अपनी प्रमाणित अंक सूची दिनांक 25 अगस्त तक सलिल हर्देकर से दत्त छाया हॉलमार्क कम्प्यूटर्स स्टेशन रोड ( टीआईटी रोड गली नंबर 2) पर, डॉ. अमरनाथ सारस्वत से 287 कस्तूरबा नगर मेन रोड रतलाम पर, शरद चतुर्वेदी वरिष्ठ (बीमा सलाहकार) 6 इंदिरा नगर मेन रोड रतलाम पर, गोपाल पंड्या डालूमोदी बाजार पर, पुष्पेन्द्र जोशी से शॉप नंबर 17 मिशन हॉस्पिटल गायत्री टॉकिज के सामने, राजेश भार्गव से राज ऑप्टिकल्स फ्रीगंज रतलाम पर फॉर्म के साथ प्रस्तुत कर सकते हैं। फॉर्म प्रतिदिन शाम 4 से 6 बजे तक नि:शुल्क लिए और दिए जा सकते हैं।