मजदूरों को सड़क पर कहां मिला रुपयों से भरा बैग और फिर उन्होंने कर दिया ऐसा, पुलिस ने सारे नोट कर लिए जब्त, क्योंकि...
मजदूरों को सड़क पर नोटों से भरा बैग मिलने पर उन्होंने पुलिस के सुपुर्द किया जिसे चोरी अथवा अपराध से जुड़े होने की आशंका में जब्त कर जांच शुरू की है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर के चांदनी चौक क्षेत्र में मजदूरों को रुपयों से भरा बैग सड़क पर पड़ा मिला। उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी तो उसने सारे नोट और बैग को जब्त कर लिया। पुलिस जांच कर रही हैं कि कहीं रुपए चोरी या किसी अपराध से संबंधित तो नहीं हैं।
माणकचौक थाना अंतर्गत चांदनी चौक क्षेत्र में इंद्रमल समरथमल चौरड़िया शॉप के सामने सड़क पर हम्माली (मजदूरी) करने वाले रामलाल नायक निवासी ईश्वर नगर और भगवान सिंह निवासी सागोद को एक लावारिस बैग मिला। हम्मालों ने वह चौरड़िया की दुकान पर रखा। कुछ देर बाद रामलाल, भगवान सिंह, सोनू चौरड़िया, भरत चौरड़िया, संदेश चौरड़िया ने बैग खोलकर देखा तो उसमें 100, 200 और 500 के नोटों की गड्डियां मिलीं।
इससे हम्मालों और चौरड़िया परिवार ने माणक चौक पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नियमानुसार कार्रवाई की और रुपयों से भरा बैग बरामद कर लिया। पुलिस को अंदेशा है कि रुपए चोरी या किसी अपराध से जुड़े हो सकते हैं। अतः धारा 106 बीएनएसएस के तहत प्रकरण जब्त कर जांच प्रारंभ की है।