रतलाम : आपके पार्षद - आपकी कसौटी : इन सवालों के जवाब देकर खुद तैयार करें अपने पार्षद का रिपोर्ट कार्ड, 20 अगस्त की रात तक व्यक्त कर सकते हैं राय

रतलाम की नगर सरकार को एक वर्ष से ज्यादा हो चुका है। इस दौरान वे जनता की कसौटी पर कितने खरे उतरे यह जांचने के लिए एसीएन टाइम्स द्वारा एक सर्वे किया जा रहा है। इसमें आप भी सहभागिता कर सकते हैं।

रतलाम : आपके पार्षद - आपकी कसौटी : इन सवालों के जवाब देकर खुद तैयार करें अपने पार्षद का रिपोर्ट कार्ड, 20 अगस्त की रात तक व्यक्त कर सकते हैं राय
आपके पार्षद - आपकी कसौटी

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । लोकतंत्र में जनता जनार्दन है फिर इसलिए हमारे संविधान में जनप्रतिनिधि को चुनने का अधिकार जनता जनता को दिया है। बावजूद हमारे द्वारा निर्वाचित जनप्रतिनिधि ही हमारी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरते। रतलाम की नगर सरकार के रूप में हमने जो 49 पार्षद चुने हैं, उन्हें कार्य करते हुए एक वर्ष से अधिक बीत चुका है। यानी उनके पांच वर्षीय कार्यकाल का 20 फीसदी से ज्यादा हिस्सा गुजर चुका है। इस अवधि में वे आपकी उम्मीदों पर कितने खरे उतरे और कितने फेल हुए, इसका आंकलन आपसे बेहतर कोई नहीं कर सकता। यह जांचने के लिए यहां एक सर्वे फॉर्म (प्रश्नावली) दिया जा रहा है जिसे भर कर आप अपने पार्षद का रिपोर्ट कार्ड खुद तैयार कर सकते हैं।

आपको करना क्या है

सर्वे में सहभागी बनने के लिए आपको कुछ खास नहीं करना है बस नीचे दी गई गूगल फॉर्म की लिंक पर क्लिक करें। फॉर्म ओपन होने पर उसमें चाही गई जानकारी दर्ज करें और दिए गए सवालों के जवाब देते जाहिए। फॉर्म भर जाए तो आखिर में सबमिट का ऑप्शन दिखेगा, उसे क्लिक करें। बस हो गया आपका सर्वे पूरा। जल्दी कीजिए, ताकि रिपोर्ट कार्ड वास्तविक बने। कहीं ऐसा न हो जाए कि बेहतर साबित करने के लिए पार्षदों के समर्थक ज्यादा से ज्यादा सहभागिता कर दें। इस खबर और सर्वे फॉर्म की लिंक शहर के सभी वार्डों तक पहुंचाएं ताकि अन्य नगरवासी भी इसमें सहभागिता कर सकें।

20 अगस्त आखिरी तारीख

पार्षद का रिपोर्ट कार्ड तैयार करने के लिए आप उक्त गूगल फॉर्म को अपने मोबाइल फोन अथवा कम्प्यूटर पर भर सकते हैं। अपने पार्षद के बारे में बताने के लिए आपके पास 20 अगस्त, 2023 की रात 12 बजे तक का समय है। इसके बाद दी गई राय पर विचार नहीं किया जाएगा। आपके द्वारा तैयार किया गया आपके पार्षद का रिपोर्ट कार्ड जल्द ही इसी न्यूज प्लेटफॉर्म एसीएन टाइम्स पर प्रकाशित किया जाएगा।