रतलाम की होनहार बेटी एश्वर्या ने एमएससी माइक्रो बायोलॉजी की परीक्षा में जीता गोल्ड मेडल, पिता और माता से मिली प्रेरणा
रतलाम की एश्वर्या जैन ने माइक्रो बायोलॉजी में एमएससी में गोल्ड मेडल हासिल किया।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम की होनहार बेटी एश्वर्या जैन ने शिक्षा के मामले में रतलाम का नाम गौरवान्वित किया है। एश्वर्या ने विक्रम विश्वविद्यालय की एमएससी माइक्रो बायोलॉजी की परीक्षा में गोल्ड मेडल हासिल किया।
एश्वर्या ने बताया उनके पिता यशवंत जैन और मां शुरू से चिकित्सा क्षेत्र से जुड़कर समाजसेवा में लगे हैं। उन्हीं से प्रेरणा मिली कि वे भी चिकित्सा से जुड़े हुए क्षेत्र में गहन अध्ययन करें और आगे चलकर ऐसे शोध करें जो मानव चिकित्सा क्षेत्र में योगदान दे सके। वे अपने जीवन में व्यावसायिकता से अधिक महत्व समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को देती हैं और कहती हैं कि जब अच्छे प्लेसमेंट, अच्छे नंबरों के लिए नहीं, बल्कि सीखने के लिए पढ़ा जाए तो सबकुछ हासिल हो सकता है।